11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीद में तेजी लायें पैक्स

बोचहां : प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को एडीएम नूर मोहम्मद शिबली की अध्यक्षता में पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों के साथ विशेष बैठक हुई. इसमें उन्हें धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. किसान नेता नीरज नयन ने बैठक में कहा कि धान खरीद की लचर व्यवस्था के कारण किसान परेशान […]

बोचहां : प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को एडीएम नूर मोहम्मद शिबली की अध्यक्षता में पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों के साथ विशेष बैठक हुई. इसमें उन्हें धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. किसान नेता नीरज नयन ने बैठक में कहा कि धान खरीद की लचर व्यवस्था के कारण किसान परेशान हैं.

वे औने-पौने भाव में धान बेचने क विवश हैं. इधर पटियासा, आदि गोपालपुर व बल्दी रसुलपूर के पैक्सों के धान खरीद में असमर्थता पर उन क्षेत्र के किसानों को आसपास के पैक्सों से टैग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ सतीश कुमार, बीसीओ रंजीत कुमार, पैक्स संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र प्र सिंह, नवीन झा, राजेंद्र राम आदि थे.

बंदरा के सात पैक्सों में खरीदारी शुरू
बंदरा. सात पैक्सों में गुरुवार से धान खरीद शुरू हो गयी. पहले दिन कुल 432 क्विंटल धान की खरीद की गयी. डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां, बीडीओ विजय ठाकुर व बीसीओ सूर्य ज्योति ने बंदरा पैक्स में 42 क्विंटल, बड़गांव में 70, पटसारा में 120, पीरापुर में 15, रामपुरदयाल में 60, सिमरा में 110 व सुंदरपुर रातवारा पैक्स में 15 क्विंटल धान की खरीद करवायी. डीसीएलआर ने पैक्स अध्यक्षों, अधिकारियों व कर्मचारियों को खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बीडीओ ने बताया की अन्य पैक्सों में भी शुक्रवार से धान खरीद शुरू हो जायेगी. पैक्स अध्यक्षों का कहना था कि उन्हें बैंक सीसी करने में आनाकानी कर रहा है. इस कारण धान खरीद में परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें