17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण के खिलाफ चलाया बुलडोजर

अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में चला अभियान अमरपुर : गुरुवार को अमरपुर बाजार में अंचलाधिकारी राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अजीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बुलडोजर चला कर आधे दर्जन से अधिक दुकानों को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इस दौरान अमरपुर बस स्टैंड से पैन पुल तक सड़क किनारे दोनों ओर की सभी दुकानों […]

अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में चला अभियान

अमरपुर : गुरुवार को अमरपुर बाजार में अंचलाधिकारी राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अजीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बुलडोजर चला कर आधे दर्जन से अधिक दुकानों को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इस दौरान अमरपुर बस स्टैंड से पैन पुल तक सड़क किनारे दोनों ओर की सभी दुकानों पर बुलडोजर चला कर दुकान आदि को हटाया गया. हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने मामला कोर्ट में रहने का हवाला देकर मकान व दुकान तोड़ने का विरोध किया. लेकिन सीओ के सामने किसी की नहीं चली.
कहते हैं सीओ
सीओ ने कहा कि खाता 177 खसरा 1323 रकवा 51 डीसमल जमीन खाली कराने का आदेश प्राप्त हुआ है. जिस पर सुरज होटल, राजहंस मिष्ठान सहित कई चाय-पान के दुकान को हटा दिया गया है. साथ ही उक्त खसरा पर अवैध कब्जा रखने वाले दुकानदारों व लोगों को गुरुवार की रात्रि तक हरहाल में खाली करने को कहा गया है. इस अल्टीमेटम के बाद शुक्रवार को कोई सुनवाई नहीं होगी. आगे सीओ ने कहा है कि उक्त के खसरा के सभी अवैध दुकानदारों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि पूर्व में की गयी किसी भी तरह की जामबंदी निरस्त किया जा चुका है. इसे देखते हुए अविलंब अतिक्रमित जमीन को खाली कराया जायेगा.
मालूम हो कि गत अक्तूबर माह में गोला चौक से लेकर बस स्टैंड तक सभी अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराया गया था. लेकिन बस स्टैंड से लेकर धरानी चौक तक अतिक्रमणमुक्त कराने में अवैध कब्जाधारी द्वारा उच्च न्यायालय में केश दर्ज कराने की बात कहीं गयी थी. जिसको लेकर यह कार्रवाई को रोक दिया गया था. परंतु माननीय उच्च न्यायालय ने मामले का विचारण करते हुए इसे बांका के जिलाधिकारी के न्यायालय में याचिका दायर करने का आदेश दिया था. जिसमें एसडीओ द्वारा यह कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है.
अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने पुरी तैयारी कर रखी थी. बस स्टैंड चौक को सुबह से ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. उधर स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियों के बीच हडकंप का माहौल देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें