9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय स्थिति से अवगत हुए कर्मी

बोकारो: बीएसएल कर्मियों के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारियों की अंत:क्रिया का कार्यक्रम बुधवार को हुआ. ‘नयी सोच, नयी दिशा’ नामक इस कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) आर कृष्णस्वामी व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे़ कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से इस्पात कर्मियों ने बड़ी […]

बोकारो: बीएसएल कर्मियों के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारियों की अंत:क्रिया का कार्यक्रम बुधवार को हुआ. ‘नयी सोच, नयी दिशा’ नामक इस कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) आर कृष्णस्वामी व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे़

कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से इस्पात कर्मियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया़ महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन विकास) बी मुखोपाध्याय ने सभी का स्वागत किया़.
सीमा (मानव संसाधन विकास), एससी राय (एसएमएस-2 सीसीएस) व लखविंदर सिंह (कोक अवन) ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को बीएसएल के उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों के उत्पादन व लाभ के तुलनात्मक आंकड़ें, संयंत्र की भावी योजनाएं, चुनौतियां आदि की जानकारी दी़ श्री सिंह ने इस्पात उद्योग की मौजूदा कठिन परिस्थितियों में बेहतर नतीजे प्राप्त करने के लिये इस्पात कर्मियों को परिचालन के प्रत्येक क्षेत्र में दक्षता बढ़ाने व उत्पादन लागत में कमी लाने का संदेश दिया़.
कार्य-स्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन : श्री सिंह ने कर्मियों को कार्य-स्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन करने, बेहतर हाउस कीपिंग, टीम वर्क और आपसी समन्वय जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया़ श्री कृष्णस्वामी ने सेल व बीएसएल की वित्तीय स्थिति पर प्रकाश डाला. कर्मियों को लागत नियंत्रण के लिये प्रयासरत रहने का सुझाव दिया़ प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ अहम सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे, जिस पर मंचासीन अधिकारियों ने अपने मंतव्य दिये़ उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें