11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्द की मिसाल है मधुपुर माहौल खराब करने पर होगी कार्रवाई

मधुपुर: सोशल साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के मामले में आरोपित युवक की गिरफ्तारी के बाद भी एक पक्ष के लोग नाराज दिखे. नाराज पक्ष ने लखना, मदीना व तिलैयाटांड़ में अलग-अलग बैठक कर माइकिंग कर लोगों से डाकबंगला मैदान में एकजुट होने की अपील की गयी थी. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया […]

मधुपुर: सोशल साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के मामले में आरोपित युवक की गिरफ्तारी के बाद भी एक पक्ष के लोग नाराज दिखे. नाराज पक्ष ने लखना, मदीना व तिलैयाटांड़ में अलग-अलग बैठक कर माइकिंग कर लोगों से डाकबंगला मैदान में एकजुट होने की अपील की गयी थी. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों से मिलकर उन्हें समझाया व शांति बहाल करने की अपील की व रात में ही मामला सुलझा लिया गया.

इसके बाद दोबारा माइकिंग कर लोगों को जमा नहीं होने की बात कही गयी. बुधवार को थाना परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों व गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की. बैठक में कहा गया कि सोशल साइट पर गलत पोस्ट के आरोपी के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर पुलिस उसे जेल भेज दिया है. ऐसे में माहौल जो भी खराब करने का प्रयास करेंगे उसके खिलाफ प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी.

दोनों पक्षों के लोगों ने भी इस पर अपनी सहमति जतायी. दोनों पक्षों के लोगों ने कहा कि मधुपुर में सौहार्द व भाईचारा का माहौल हमेशा से रहा है. इसे बनाये रखने के लिए सबों के सहयोग की जरूरत है. उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिये. बैठक में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सीओ संतोष कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बीके सिंह के अलावे नागरिक पक्ष से नप अध्यक्ष संजय यादव, समाज सेवी अरविंद कुमार, मोती सिंह, अवनी भूषण, गोपी वर्मन, मलय बोस, रफीक शबनम, अल्ताफ हुसैन, अधीर चंद्र भैया, फैयाज कैशर, एनुल हौदा, राजु यादव, हाजी रकीब अंसारी, जियाउल हक, हाजी अल्ताफ हुसैन, मो सगीर, मो लाडला, मो रिजवान, फैयाज अहमद, आदिल रशीद, अरविंद यादव, पप्पु यादव, मो फेकु, श्याम, अंजुम हुसैन, अजय सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें