14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को खूंटे से बांध कर पीटा बल्ब चुराने का आरोप

साहरघाट (मधुबनी) : पोखरौनी गांव में बुधवार की सुबह महज बल्ब चोरी का आरोप लगा खूंटे से बांध 16 वर्षीय किशोर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया. पिटाई होते देख जब परिजन उसे बचाने आये, तो लोगों ने वृद्ध महिला सहित लड़के के पिता के साथ भी मारपीट की. लड़के को इलाज के लिए […]

साहरघाट (मधुबनी) : पोखरौनी गांव में बुधवार की सुबह महज बल्ब चोरी का आरोप लगा खूंटे से बांध 16 वर्षीय किशोर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया. पिटाई होते देख जब परिजन उसे बचाने आये, तो लोगों ने वृद्ध महिला सहित लड़के के पिता के साथ भी मारपीट की. लड़के को इलाज के लिए बेनीपट्टी पीएचसी भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार पोखरौनी गांव निवासी चुल्हाई कामत के 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार को गांव के ही श्याम किशोर राय उर्फ लोहा सिंह ने जबरन पकड़ कर पहले हाथ-पांव बांध दिया. बाद में उसे एक खूंटे से बांध दिया और लाठी से जम कर पिटाई की. लोहा सिंह बिट्टू पर दुकान से बल्ब चुराने व मछली मारने का आरोप लगा कर पीटने लगा. बिट्टू के पीटे जाने की जानकारी उसके परिवार के लोगों को हुई, तो पिता चुल्हाई कामत व दादी मरनी देवी मौके पर पहुंचे.
पोते को पीटते देखा मरनी देवी उसे बचाने गयी,तो लोगों ने उसे भी पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद चुल्हाई कामत के साथ भी मारपीट की गयी. बाद में आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाने पुलिस को दी. तत्काल ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच बिट्टू को इलाज के लिये भेजा. पीड़ित बिट्टु ने बताया कि घंटों तक बांध कर लाठी से पीटा और जेब से बारह सौ रुपये के साथ एक मोबाइल भी निकाल लिया.
इधर बिट्टू के पिता चुल्हाई कामत, ग्रामीण रामकिशोर कामत, भुल्ला पासवान, सुधीर पासवान, लाल मोहन पासवान व पल्टू पासवान ने बताया कि बीते शाम लोहा सिंह की दुकान के पास खेलने के दौरान बिट्टू की चप्पल छूट गयी थी, जिसे लाने के लिए वह सुबह गया, तो लोहा सिंह ने खूंटे से बांध कर बुरी तरह पीटा.
मधुबनी की घटना
बचाने गये दादी व पिता के साथ भी मारपीट
साहरघाट में पिटाई के बाद बेहोश नाबालिग.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
लड़के काे इलाज के लिए बेनीपट्टी पीएचसी भेजा गया है. बेनीपट्टी पुलिस के द्वारा फर्द बयान आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
प्रेमलाल पासवान,थानाध्यक्ष,साहरघाट
हाजीपुर व समस्तीपुर से 685 कार्टन शराब जब्त
उिजयारपुर थाने में बरामद शराब के साथ पुिलस टीम.
हाजीपुर, समस्तीपुर. बिहार में शराब की तस्करी जारी है. हाजीपुर से 225 कार्टन, जबकि समस्तीपुर से 460 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुिलस दोनों मामलों में कार्रवाई कर रही है.
हाजीपुर सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के चांदी गांव स्थित अनुज ब्रिक्स नामक ईंट- भट्ठे के परिसर से 225 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. वहां से शराब लदी वैगनआर, अॉल्टो कार और एक बाइक जब्त की गयी है. पुलिस ने मौके से ईंट- भट्ठे के मैनेजर सह मुंशी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चिमनी के पास से हरियाणा नंबर का एक ट्रक भी जब्त किया है. इसी ट्रक से शराब की खेप यहां लायी गयी थी.
बोतलों पर ‘सेल फॉर वनली हरियाणा’ अंकित है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार विश्वनाथ साह सदर थाने के दौलतपुर गांव का रहने वाला है. ईंट भट्ठा पूर्व जिला पार्षद व उसी थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव निवासी
हाजीपुर व समस्तीपुर
अनुज राय की है. पुलिस का दावा है कि शराब के धंधे में कई सफेदपोश लोगों की संलिप्तता उजागर हुई है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एनएच 28 किनारे सातनपुर स्थित एक लाइन होटल के समीप से मंगलवार की आधी रात एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ट्रक पर लदे 460 कार्टन विदेशी शराब जब्त कर लिया है. बरामद शराब में 750 एमएल राॅयल स्टेग की 98 पेटी, डिक्टेटर रम की 98 पेटी, 180 एमएल राॅयल स्टेग की 264 पेटी शामिल हैं. बरामद शराब पर मेड इन चंडीगढ़ लिखा है. चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस के अनुसार,
बरामद शराब का परमिट अरुणाचल प्रदेश का है. 4468 लीटर इस विदेशी शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने लाइन होटल के एक कर्मचारी मनोज कुमार को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक पर 460 पेटी विदेशी शराब लाद कर ले जाया जा रहा है. इसके ऊपर आलू की 70 बोरी रखी गयी है, ताकि जांच के क्रम में शराब के कार्टन नीचे से नजर नहीं आये.
सूचना मिलने के साथ टीम के सदस्यों ने ट्रक पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसी बीच शराब लदे ट्रक सातनपुर लाइन होटल के निकट आकर खड़ा हुआ. जानकारी मिलते ही एसटीएफ व स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गयी. पुलिस ट्रक से आलू की बोरियों को हटा कर देखा, तो उसमें शराब की बोतलें मिलीं.
हाजीपुर में ईंट-भट्ठा परिसर में 225 कार्टन शराब पकड़ी
उजियारपुर में लाइन होटल पर खड़े ट्रक से जब्त हुई 460 कार्टन िवदेशी शराब
दोनों जगह जब्त शराब हरियाणा की बनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें