13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में घर के समान जले प्रखंड के परशुरामपुर गांव की घटना

अलाव से आग लगने की आशंका परसौनी : प्रखंड क्षेत्र के परशुरामपुर वार्ड संख्या-12 में मंगलवार की रात अगलगी में किशन सहनी का घर राख हो गया. आग से घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा समेत हजारों की संपत्ति बरबाद हो गया. आग का कारण अलाव से निकली चिनगारी बताया जा रहा है. ग्रामीणों के […]

अलाव से आग लगने की आशंका

परसौनी : प्रखंड क्षेत्र के परशुरामपुर वार्ड संख्या-12 में मंगलवार की रात अगलगी में किशन सहनी का घर राख हो गया. आग से घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा समेत हजारों की संपत्ति बरबाद हो गया. आग का कारण अलाव से निकली चिनगारी बताया जा रहा है.
ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गृहस्वामी की पत्नी ललिता देवी बताती है उनके पास पांच लड़की है, जिसकी उम्र एक से 10 वर्ष है. इस महंगाई की मार में सभी बच्चे को भोजन व इलाज करा पाना मुश्किल होता था. वे इन सभी परिस्थितयों को झेलने के बाद वर्षो से मेहनत मजदूरी कर किसी तरह रुपये बचा कर एक फूस का घर बना पायी थी
वह भी जल कर खाक हो गया. इस भीषण ठंड से निबटने के लिए ललिता बच्चे का कपड़ा खरीदेगी अथवा भोजन या घर बनायेगी यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. खास बात यह है कि अति पिछड़ा व बीपीएल में नाम होने के बावजूद भी पदाधिकारी की उदासीनता के कारण उन्हें इंदिरा आवास का लाभ भी नसीब नहीं हो पाया है. संवाद प्रेषण तक प्रभावित परिवार को किसी प्रकार की मदद मुहैया नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें