13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार चार आरोपितों की संपत्ति को िकया कुर्क

खजूरबानी शराबकांड : 21 की हुई थी मौत गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राम अवध प्रसाद के कोर्ट से कुर्की का आदेश जारी होने के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस ने संपत्ति कुर्क कर ली. पुलिस की अलग-अलग टीम ने खजूरबानी, उचकागांव, सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में […]

खजूरबानी शराबकांड : 21 की हुई थी मौत

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राम अवध प्रसाद के कोर्ट से कुर्की का आदेश जारी होने के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस ने संपत्ति कुर्क कर ली. पुलिस की अलग-अलग टीम ने खजूरबानी, उचकागांव, सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में पहुंच कर फरार आरोपितों के घर की संपत्ति कुर्क की. नगर थाने के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि आरोपित सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रुपेश
शुक्ला उर्फ पंडित, खजूरबानी गांव की मन्ना देवी, जमाल साह व उचकागांव थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव निवासी आरोपित कुंदन साह की संपत्ति कुर्क की गयी. मंगलवार को कांड के आइओ की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई के लिए आदेश दिया था. खजूरबानी मोहल्ले में गत 15-16 अगस्त को जहरीली शराब पीने से एक-एक
फरार चार आरोपितों की संपत्ति…
कर 21 लोगों की मौत हो गयी थी. मौत के बाद उत्पाद व पुलिस अधिकारियों की टीम ने खजूरबानी में छापेमारी कर भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की थी. पुलिस ने इस मामले में नगर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की थी. सदर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने मौत के मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, तो तत्कालीन नगर इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने शराब बरामदगी मामले में एफआइआर करायी थी. कांड में अबतक 14 लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है. किसी भी आरोपित को जमानत नहीं मिली है. चार आरोपित आज भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं, जिन पर अदालती कार्रवाई चल रही है.
कुर्की करते पुलिस अिधकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें