25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे ने ली दो लोगों की जान

दुखद . स्विफ्ट गाड़ी पर सवार तीनों युवक मुजफ्फरपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे तरैया : थाना क्षेत्र के छपियां बिन्द टोली गांव में बुधवार की सुबह हुए हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया है. ग्रामीण हादसे का कारण घना कुहासा बता रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में एसएच […]

दुखद . स्विफ्ट गाड़ी पर सवार तीनों युवक मुजफ्फरपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे

तरैया : थाना क्षेत्र के छपियां बिन्द टोली गांव में बुधवार की सुबह हुए हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया है. ग्रामीण हादसे का कारण घना कुहासा बता रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में एसएच 73 पर जब वे लोग जोरदार टक्कर की आवाज सुने तो दौड़ कर वहां पहुंचे. ट्रक पलटा था. कार चिपकी हुई थी. स्विफ्ट कार में तीन व्यक्ति बुरी तरह से फंसे थे, जिसमें दो की मौत हो चुकी थी. पिछले सीट पर बैठे व्यक्ति कराह रहा था, जिसे किसी तरह निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि इस दौरान भीड़ इकट्ठी होने के कारण यातायात बाधित हो गया था. सभी लोग धुंध के कारण घटना घटित होने की चर्चा कर रहे थे. मृतक चूंकि स्थानीय नहीं थे.
जिस कारण सड़क जाम बहुत देर तक नहीं रहा. लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी को अस्पताल पहुंचाया तथा स्विफ्ट गाड़ी में फंसे दोनों शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला. जबकि स्विफ्ट गाड़ी पर सवार तीनों युवक मुजफ्फरपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे. घटना के समय आवाज इतना तेज था कि सभी भौंचक रह गये. हालांकि यह क्षेत्र दुर्घटना का जोन बन गया है. इधर घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक अमृत कुमार के पिता व संकट मोचन बस के मालिक अवध नारायण प्रसाद तरैया पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेजा गया.
बस मालिक के साथ दर्जनों लोग जो मृतक के सगे-संबंधी बताये जाते हैं तरैया पहुंच घटना की जानकारी ले रहे थे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. सब की जुबां पर एक हीं बात आ रही थी कि किसे पता था की कुछ देर पहले हंसी खुशी के माहौल के बाद इतनी बड़ी घटना हो जायेगी. बता दें कि अमृत, शिवशरण प्रसाद व संजय कुमार अपने एक मित्र की शादी समारोह में शामिल होने मुजफ्फरपुर मंगलवार को गए थे और समारोह में सम्मिलित हो बुधवार की सुबह सीवान घर लौट रहे थे कि घटना घटित हो गयी. बुधवार की सुबह उनके पुत्र अमृत कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना आते ही पूरे परिवार में गम का माहौल हो गया.
घर में चारों तरफ चीख-पुकार होने लगी. अमृत कुमार की शादी इसी साल 10 मार्च को बड़े ही धूमधाम से हुई थी. अमृत कुमार काफी मिलनसार युवक था. मुहल्ले व घर के लोग प्यार से राजा बाबू कह कर पुकारते थे. मृतक अमृत की पत्नी को बच्चा होनेवाला है. इसी खुशी में पूरा परिवार जुटा था.
पत्नी की परेशानियों को लेकर अमृत शादी समारोह में नहीं जानेवाले थे. लेकिन अंतिम समय में अमृत अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें