21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तेदारों ने नहीं की मदद छात्रों ने दिया अपना ब्लड

पेश की मानवता की मिसाल सात दिन से पेट दर्द से तड़प रही थी महिला, पेट में है ट्यूमर आइजीआइएमएस आयी थी इलाज कराने पटना : दो छात्रों ने एक अनजान महिला को अपना ब्लड देकर मानवता का संदेश दिया है. अब इस महिला का ऑपरेशन संभव हो पायेगा. दरअसल, देवघर की रहने वाली सरोज […]

पेश की मानवता की मिसाल
सात दिन से पेट दर्द से तड़प रही थी महिला, पेट में है ट्यूमर
आइजीआइएमएस आयी थी इलाज कराने
पटना : दो छात्रों ने एक अनजान महिला को अपना ब्लड देकर मानवता का संदेश दिया है. अब इस महिला का ऑपरेशन संभव हो पायेगा. दरअसल, देवघर की रहने वाली सरोज देवी के पेट में ट्यूमर है. इस बात का पता तब चला, जब वह अपना इलाज कराने आइजीआइएमएस में आठ दिसंबर को पहुंची. डॉक्टरों ने चेकअप किया तो पेट में ट्यूमर निकला.
मरीज में खून की कमी को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने चार यूनिट ब्लड इंतजाम करने को कहा. सरोज के पति लक्ष्मण यादव ने एक यूनिट अपना ब्लड तो दे दिया, लेकिन तीन यूनिट ब्लड का इंतजाम वह नहीं कर पाये. नतीजा सात दिन तक पति व पत्नी दोनों अस्पताल परिसर में ही रहे. महिला पेट दर्द से तड़पती रही. लेकिन, मदद को कोई सामने नहीं आया.
लक्ष्मण यादव ने बताया कि बी पॉजिटिव ब्लड के लिए उसने अपने रिश्तेदारों को फोन किया. उसके घर में भाई से लेकर कई रिश्तेदार हैं, लेकिन कोई भी ब्लड देने को तैयार नहीं हुआ. ऐसे में वह एक प्राइवेट ब्लड बैंक पहुंचे, जहां व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया पर सूचना दी गयी. सूचना के बाद पटना के एक कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रहे दो छात्र राजा और जय किशोर बुधवार को वहां पहुंचे और दो यूनिट ब्लड डोनेट किया.
इतना ही नहीं एक यूनिट ब्लड के लिए छात्रों ने अस्पताल परिसर में ही अन्य लोगों से संपर्क किया. काफी मशक्कत के बाद अस्पताल में भरती एक अन्य मरीज के परिजन अपना ब्लड देने को तैयार हो गये. छात्रों की मेहनत रंग लायी. इस तरह चार यूनिट ब्लड अस्पताल में जमा करा दिया गया है. गुरुवार को सर्जरी के माध्यम से आइजीआइएमएस के डॉक्टर मरीज के पेट से ट्यूमर निकालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें