21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं : जीएम

हॉकी टूर्नामेंट शुरू भुरकुंडा : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट बुधवार को सेंट्रल सौंदा मैदान पर शुरू हुआ. इसका उदघाटन बरका-सयाल महाप्रबंधक प्रकाश चंदा, सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन ने किया. अतिथियों ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद गुब्बारे उड़ाये गये. महाप्रबंधक ने हॉकी स्टिक से बॉल को हिट कर मैच शुरू करने की घोषणा […]

हॉकी टूर्नामेंट शुरू
भुरकुंडा : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट बुधवार को सेंट्रल सौंदा मैदान पर शुरू हुआ. इसका उदघाटन बरका-सयाल महाप्रबंधक प्रकाश चंदा, सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन ने किया.
अतिथियों ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद गुब्बारे उड़ाये गये. महाप्रबंधक ने हॉकी स्टिक से बॉल को हिट कर मैच शुरू करने की घोषणा की. उरीमारी डीएवी की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया. महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने अपने संबोधन में कहा कि सीसीएल क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जब भी अवसर मिला है, खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है. कंपनी भी खिलाड़ियों व खेलकूद को बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश कर रही है. सीसीएल के खिलाड़ी कोल इंडिया ही नहीं, बल्कि नेशनल स्तर पर भी पहचान बना चुके हैं. यह बातें हम सबों को गौरवान्वित करती है. खेल अधिकारी आदिल हुसैन ने कहा कि सीसीएल खिलाड़ियों के प्रति काफी गंभीर है.
उन्हें समुचित संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उनकी प्रतिभा और निखर सके. कहा कि खेलकूद में भी सीसीएल ने पूरे कोल इंडिया में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है. उन्होंने बरका-सयाल की मेजबानी की तारिफ की. कहा कि बरका-सयाल ने बड़े टूर्नामेंट का सफलता पूर्वक आयोजन कर खुद को साबित किया है. गुरुवार को पांच मैच खेले जायेंगे. इस अवसर पर सीसीएल के स्थानीय अधिकारी डीएन वर्मा, एसके सिंह, पीओ बीबी मिश्रा, जीसी साहा, पी नायक, आरके सिन्हा, जेएन गुप्ता, बीके सिंह, एस अंसारी, डीके राम, एके मिश्रा, आनंद कुमार, केएम शर्मा, सुधीर सिन्हा, यूके ठाकुर, आइडीपी सिंह, अभिराज शेखर, आरपी झा, यूनियनों के उदय सिंह, शंभुनारायण झा, अशोक शर्मा, पीडी सिंह, सुखदेव प्रसाद, शिवशंकर सिंह, बासुदेव साव, देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, अजय पांडेय, शशिभूषण सिंह, रामनरेश सिंह, मनोज कुमार वर्मा, कार्तिक मांझी, चमनलाल, उदय मालाकार व अन्य उपस्थित थे.
टूर्नामेंट को सफल बनाने में सक्रिय : हॉकी टूर्नामेंट को सफल बनाने में माणिक कुजूर, बीएल हेंब्रम, रोतिन दत्ता, जेपी सिंह, केदार राम, दीपक सरकार, सुनील प्रसाद, श्रीकांत गुप्ता, अजय कुमार, सुखदेव उरांव, शोभा कुजूर, नीमा, आर तिग्गा, सुमी सिन्हा, सोमरा उरांव, सिराजुद्दीन, संतोष कुमार, शमीम अख्तर, मिस मैरी, मिस ललिता, रेफरी मानसिद्ध स्वांशी, बेंजमिन होरो, मानसी हेंब्रम, बीर सिंह मुंडा, मो कमरुद्दीन व अन्य योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें