नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर ‘बेवफाई’ की कहानी वायरल होने के बाद एक कृत्रिम व्यक्तित्व सोनम गुप्ता इस साल गूगल सर्च इंजन पर सर्च किए जाने वाले लोगों की सूची में तीसरे नंबर पर रही हैं. भारत में दस सबसे अधिक ट्रेंड किए जाने वाले व्यक्तियों की सूची में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले स्थान पर रहे हैं जबकि ओलपिंक में रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाडी पी वी सिंधू दूसरे स्थान पर रही हैं.
Advertisement
गूगल पर सोनम गुप्ता तीसरा सबसे ज्यादा चर्चित व्यक्तित्व
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर ‘बेवफाई’ की कहानी वायरल होने के बाद एक कृत्रिम व्यक्तित्व सोनम गुप्ता इस साल गूगल सर्च इंजन पर सर्च किए जाने वाले लोगों की सूची में तीसरे नंबर पर रही हैं. भारत में दस सबसे अधिक ट्रेंड किए जाने वाले व्यक्तियों की सूची में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड […]
सोनम गुप्ता का नाम सबसे पहले 10 रुपये के कटे फटे नोट पर आया था. इसमें देवनागरी में लिखा था कि सोनम गुप्ता बेवफा है. सरकार द्वारा 8 नवंबर को 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता बेवफा है छा गया. इसके बाद विभिन्न देशों के करेंसी नोट भी इन्हीं शब्दों के साथ सोशल मीडिया पर छा गए . कई लोगों ने सोनम गुप्ता का बचाव भी किया. गूगल की सूची में शामिल अन्य चर्चित नामों में दीपा करमाकर, दिशा पतानी, उर्वशी राउतेला, विजय माल्या, पूजा हेगडे, साक्षी मलिक और अर्नब गोस्वामी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement