नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश में हाइड्रो प्रॉजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट में उनपर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस को जवाब दिया और कहा कि निराधार आरोप लगाने के लिए कांग्रेस को उनसे और देश से माफी मांगनी चाहिए. आज विपक्ष ने मामला सदन में उठाया और हंगामा किया. आपको बता दें कि गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को नार्थ इस्ट में भाजपा के बड़े चेहरे के रुप में पहचाना जाता है. वे 2000 से 2005 तक खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य रहे. आज के समय में किरण रिजिजू नार्थ इस्ट के लोगों की आवाज बुलंद करने में अहम भूमिका निभाते हैं. वे कई बार अपने आर्टिकल्स के द्वारा भी यहां के मुद्दों से लोगों को रु-ब-रू करवाते हैं. उनके आर्टिकल्स सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक विषयों पर ज्यादा केंद्रित होते हैं जो पत्र-पत्रिकाओं में प्राय: देखने को मिलते हैं.
16वीं लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीते
किरण रिजिजू का जन्म 19 नवम्बर 1971 को नफ़्रा, पूर्वी कामेंग ज़िला, अरुणाचल प्रदेश में हुआ. वे नार्थ इस्ट में भाजपा का आधार मजबूत करने में जुटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी के सचिव एवं सांसद रिजिजू सोलहवीं लोक सभा में अरुणाचल पश्चिम का नेतृत्व करते हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने यहां से कांग्रेस के वर्तमान सांसद तकाम संजय को 41,738 मतों से करारी मात दी थी. इससे पहले उन्होंने चौदहवीं लोक सभा में भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. 15 वीं लोकसभा चुनाव में वे मात्र 1314 वोटों से हार गए थे.
क्या लगा है आरोप
खबरों में दावा किया गया है कि रिजिजू और उनके संबंधी (रिश्ते में भाई)अरुणाचल में कांट्रेक्टर का काम करनेवाले गोबोई रिजिजू के अलावा सरकारी उपक्रम एनइइपीसीओ के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक समेत कई अफसरों का नाम पीएसयू के मुख्य सतर्कता अधिकारी सतीश वर्मा की 129 पन्नों की रिपोर्ट में आया है. आरोप है कि 600 मेगावॉट की कमांग जलविद्युत परियोजना के लिए दो बांधों के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है. रिपोर्ट इस साल जुलाई माह में सीबीआइ, सीवीसी व ऊर्जा मंत्रालय को भेजी गयी थी. इसमें कथित तौर पर सरकार को 450 करोड़ रुपये तक का चूना लगाने का आरोप लगा था.
परिवार
बौद्ध धर्म को मानने वाले रिजिजू के चार बच्चे हैं दो बेटे तथा दो बेटियां. उनकी पत्नी रीना रिजीजू हैं जो हर काम में उनका भरपूर साथ देतीं हैं. किरण रिजिजू की शादी 2004 में रीना से हुई.