Advertisement
बहाल होंगे दो हजार चिकित्सक
बोकारो : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों व पारा कर्मियों की कमी जल्द दूर कर ली जायेगी. जल्द ही दो हजार नये चिकित्सक बहाल किये जायेंगे. श्री चंद्रवंशी मंगलवार को सेक्टर आठ स्थित जैन अस्पताल के उद्घाटन समारोह को संबाेधित कर रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री और बाघमारा विधायक […]
बोकारो : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों व पारा कर्मियों की कमी जल्द दूर कर ली जायेगी. जल्द ही दो हजार नये चिकित्सक बहाल किये जायेंगे. श्री चंद्रवंशी मंगलवार को सेक्टर आठ स्थित जैन अस्पताल के उद्घाटन समारोह को संबाेधित कर रहे थे.
स्वास्थ्य मंत्री और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने अस्पताल का उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा पर हर वर्ष लाखों रुपये खर्च करती है. इसका लाभ आम लोगों को मिले, इसका पूरा ध्यान भी रखना होगा. सिविल सर्जन स्वास्थ्य सेवाओं को हर हाल में दुरुस्त रखें. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ईमानदारी से कर्तव्य का पालन करें.
मंत्री ने कहा कि जैन अस्पताल में बेहतर व्यवस्था रखें. आने वाले दिनों में कॉलेज का रूप दें. सरकार मदद को तैयार रहेगी. भारती जैन ने अस्पताल की सुविधाओं के बारे में बताया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, डीएमओ एके पोद्दार, कमल जैन, श्रेयांस जैन, मुकेश गुप्ता, डॉ पी नैय्यर, डॉ अनुपमा सिन्हा, डॉ तनवीर, डॉ राकेश, डॉ आनंद, डॉ जयदेव शर्मा, डॉ परमानंद चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement