Advertisement
आपसी सौहार्द्र का संदेश देता है हर मजहब
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि हर हमें धर्म आपसी सौहार्द्र का संदेश देता है. कोई भी धार्मिक पुस्तक चाहे वह गीता हो, कुरान हो या बाइबिल सभी आपसी भाईचारा और आपसी सौहार्द्र का संदेश देते हैं. श्री बिरथरे जिला खेल स्टेडियम में अता-ए- मुस्तफा के तत्वावधान में आयोजित जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के अवसर […]
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि हर हमें धर्म आपसी सौहार्द्र का संदेश देता है. कोई भी धार्मिक पुस्तक चाहे वह गीता हो, कुरान हो या बाइबिल सभी आपसी भाईचारा और आपसी सौहार्द्र का संदेश देते हैं. श्री बिरथरे जिला खेल स्टेडियम में अता-ए- मुस्तफा के तत्वावधान में आयोजित जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
एसपी श्री बिरथरे ने कहा कि पृथ्वी में जो भी इश्वर, अल्लाह या गॉड का दूत बन कर आते हैं वे पैगंबर कहलाते हैं. पृथ्वी पर पैगबंर का जन्म मानव जीवन को सुरक्षित और व्यवस्थित रखता है. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हर धर्म का एक ही लक्ष्य सत्य और अहिंसा है. हमारे रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन मंजिल एक ही है.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन ने कहा कि हमें इसी प्रकार हर धर्म का सम्मान करते हुए देश व समाज की तरक्की करने की दरकार है. समाजसेवी सरयू प्रसाद सिंह ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद शांति एवं भाईचारा के प्रतीक थे. कार्यक्रम में मुफ्ती जाकीर हुसैन मिसवाही, मौलाना गुलाम रसूल, कारी जिया उद्दीन शम्सी, हाजी आशिक उल्लाह साहब, मौलाना शौकत अली, कारी मुस्तफा, मौलाना शफीउल्लाह, मौलाना जहिरउद्दीन ने पैगंबर मुहम्मद के कई तकरीर सुनाये. मंच का संचालन हाफिज बरकतुल्लाह रिजवी ने किया. इससे पहले जिला मुख्यालय समेत डुरूआ, अमवाटीकर, तरवाडीह, नावागढ़, माको, गुलाब नवी चौक, इचाक, पोचरा समेत कई अखाड़ों के मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस माको मोड़ से जामा मसजिद होते हुए जिला स्टेडियम पहुंचा. इस मौके पर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. शहर के थाना चौक में जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी एवं मिष्ठान की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर शमशाद अख्तर, लड्डन अख्तर, शकील अख्तर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement