Advertisement
जिस भी एटीएम में कार्ड डाला निकले दो हजार रुपये के नोट
नोटबंदी. तीन दिनों से 100 और 500 के नोटों की किल्लत स्टेट बैंक की 170 एटीएम में आज डाले जायेंगे 100 और 500 के नोट पटना : शहर की एटीएम में 100 व 500 रुपये के नोटों की किल्लत हो गयी है. खास कर पिछले तीन-चार दिनों से शहर की अधिकांश एटीएम से सिर्फ दो […]
नोटबंदी. तीन दिनों से 100 और 500 के नोटों की किल्लत
स्टेट बैंक की 170 एटीएम में आज डाले जायेंगे 100 और 500 के नोट
पटना : शहर की एटीएम में 100 व 500 रुपये के नोटों की किल्लत हो गयी है. खास कर पिछले तीन-चार दिनों से शहर की अधिकांश एटीएम से सिर्फ दो हजार रुपये के नोट ही निकल रहे हैं. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार को भी आम लोग छोटे नोटों की तलाश में इधर-से-उधर भटकते रहे. लेकिन, उनको हर एटीएम पर दो हजार रुपये के नोट ही मिले.
बैंक अधिकारियों की मानें, तो छोटे नोटों की आपूर्ति नहीं होने से एटीएम में 2000 रुपये के नोट ही डाले जा रहे हैं. मंगलवार को भी एसबीआइ की 322 एटीएम में से केवल आठ में 100 व 500 रुपये के नोट डाले गये. हालांकि, बैंक का दावा है कि बुधवार को 170 एटीएम में 100, 500 तथा 2000 के नोट डाले जायेंगे. वहीं, अन्य बैंकों का कहना है कि हमारे पास जो करेंसी आ रहे हैं, उसे एटीएम में डाला जा रहा है. 500 के नोट काफी कम संख्या में रिजर्व बैंक की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे हैं. वैसी स्थिति में दो हजार के नोट ही एटीएम में डाले जा रहे हैं.
स्टेट बैंक के एजीएम (एटीएम परिचालन) आनंद विक्रम ने बताया कि आज 322 एटीएम में से 294 में निकासी हुई. लेकिन, 100 और 500 रुपये के नोट केवल आठ एटीएम से ही निकल पाये. उन्होंने बताया कि बुधवार को पटना जिले के 170 एटीएम में 100, 500 तथा दोे हजार के नोट डाले जायेंगे. ताकि, छोटे नोटों को लेकर जो परेशानी बनी हुई है, वह कम हो सकें.
गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से लगी आठ एटीएम से ही 100, 500 और दो हजार के रुपये निकले. इस कारण यहां आठ-दस लोगों की लाइन देखी गयी. गांधी मैदान से खजांची रोड तक लगी दस एटीएम में से आठ खुली थी. जिसमें से केवल दो हजार के ही नोट निकल रहे थे.
राजेंद्र नगर दिनकर गोलंबर से राजेंद्र नगर पुल तक लगी आठ एटीएम में से पांच खुली थी. स्टेट बैंक की एटीएम के बाहर तैनात गार्ड ने कहा कि सर केवल दो हजार का नोट है. निकालना है, तो आइये. कंकड़बाग डाॅक्टर्स काॅलाेनी में लगी दस एटीएम आज तो खुले थे. लेकिन, सभी से दो हजार के ही नोट लोगों को मिल रहे हैं. मीठापुर बस स्टैंड रोड में लगी 13 एटीएम से आठ खुली थी, जिससे भी दो हजार ही मिल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement