औराई : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड किनारे आंबेडकर नगर में सोमवार की देर रात एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. उसकी पहचान जनाढ़ पंचायत के जीवा जोड़ निवासी कुंदन कुमार (24) के रूप में की गयी. उसके सिर व हाथ पर जख्म के गहरे निशान थे. आंबेडकर नगर में उसकी ससुराल थी.
वह सोमवार की शाम ससुराल के लिए निकला था. मृतक के पिता राम ईश्वर साह ने कुंदन के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें कुंदन की पत्नी मुन्नी देवी, पिता हरि किशोर साह, मां किशुनी देवी व जदयू नेता रवींद्र मंडल को आरोपित किया है.
जानकारी अनुसार जनाढ़ पंचायत के जीवा जोड़ गांव निवासी कुंदन कुमार का मुजफ्फरपुर बाजार समिति में गल्ला की दुकान है. उसके पिता ने बताया
ससुराल गये गल्ला
कि पांच महीने पूर्व ही उसकी शादी मुन्नी देवी से हुई थी. लेकिन मुन्नी उसे पसंद नहीं करती थी. पति-पत्नी में अक्सर तकरार भी होता था. इसी क्रम में उसकी पत्नी ने माता-पिता व जदयू नेता रवींद्र मंडल के साथ मिल कर कुंदन की हत्या कर दी. साजिश के तहत शव को रेल ट्रैक के पास फेंक दिया ताकि वह ट्रेन दुर्घटना प्रतीत हो. रात में उन्हें सूचना दी गयी कि कुंदन की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी है. वे लोग कुंदन के ससुराल पहुंचे तो शव दरवाजे पर पड़ा था. मंंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष जंगो राम व दारोगा लालदेव राम दल-बल के साथ पहुंचे. परिजनों का बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
पांच माह पूर्व कुंदन की हुई थी शादी
परिजनों ने लगाया ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
घटना के बाद व्यवसायी के ससुरालवाले फरार
जदयू नेता रवींद्र मंडल को भी किया गया आरोपित
जदयू नेता को महंगा पड़ा मुकदमा नहीं करने की सलाह देना
पर्री गांव निवासी जदयू नेता रवींद्र मंडल, कुंदन के परिजनों पर केस नहीं करने का दबाव बना रहे थे. कुंदन के परिजनों ने बताया कि वे धमकी देने लगे कि आप लोग केस करेंगे तो लड़की पक्ष भी आप पर केस करेगा. उनका कहना था कि यह हत्या नहीं, ट्रेन हादसे में की कुंदन की मौत हुई है. यह सुनते ही कुंदन के परिजन आक्रोशित हो
जदयू नेता को
गये : रवींद्र मंडल को घेर लिया. उनके साथ हाथापाई भी की. वे किसी तरह वहां से भागे. इस बाबत रवींद्र मंडल का कहना था कि वे सामाजिक कार्यकर्ता के नाते समझाने गये थे. लेकिन उन पर ही आरोप मढ़ दिया गया. यह निराधार है. थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया कुंदन के ससुराल के लोग फरार हो गये हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रथम दृष्टया जदयू नेता पर लगाया गया आरोप निराधार प्रतित होता है. फिलहाल मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.