20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC की तैयारी कर रहा छात्र बन बैठा हत्यारा, प्रेमिका के साथ किया कुछ ऐसा

पटना : दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे पटना के छात्र अशीष चंदन को पटना की शास्त्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आशीष चंदन पर उसकी सहपाठी प्रेमिका कल्पना कुमारी (30) को जहर देकर मार देने का आरोप है. मृतका के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस आरोप में पुलिस […]

पटना : दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे पटना के छात्र अशीष चंदन को पटना की शास्त्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आशीष चंदन पर उसकी सहपाठी प्रेमिका कल्पना कुमारी (30) को जहर देकर मार देने का आरोप है. मृतका के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की छानबीन कर रही है.

दअरसल, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के मौर्या पथ में मौजूद सूर्यांश अपार्टमेट के फ्लैट संख्या 403 में रहने वाला अशीष चंदन दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर यूपीएससी की तैयारी करता था. वह 2012 में दिल्ली गया. जबकि यूपी के गोपाल केशवनगर, जिला संभल की रहनी वाली कल्पना कुमारी 2011 से ही दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहती थी. कल्पना के भाई संजय चौधरी के मुताबिक इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध हुआ. इस की जानकारी दोनों के परिवार वालों को थी. दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार भी थे, लेकिन जुलाई में आशीष ने शादी से मना कर दिया. इससे कल्पना तनाव में रहने लगी.
संजय का आरोप है कि 11 दिसंबर की सुबह कल्पना दिल्ली जाने के लिए घर से निकली. इस दौरान आशीष ने उसे फोन किया और फ्लाइट का टिकट भेजकर उसे पटना बुला लिया. इसके बाद 11 की ही रात आशीष ने फोन करके बताया कि कल्पना ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. उसे इलाज के लिए पारस में भरती कराया गया. अस्पताल से उसके भरती का रजिस्ट्रेशन नंबर भी मैसेज किया. इसके बाद संजय पटना आये. पारस अस्पताल गये तो पता चला कि कल्पना आइसीयू में है.
देर रात उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद संजय ने अशीष पर आरोप लगाया है कि शादी से पीछा छुड़ाने के लिए आशीष ने साजिश के तहत कल्पना को पटना बुलाया और उसके जहर देकर मार दिया. पुलिस हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें