17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह रोड तैयार चलने लगी गाड़ियां

बाइपास . जीरोमाइल से शुरू हुआ मिट्टी वर्क टोल प्लाजा के लिए भवन व आठ लेन पीसीसी सड़क तैयार, दो लेन में पीसीसी सड़क का निर्माण जल्द भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के नजदीक से मिट्टी उठाने पर रोक लगने के बाद से बंद पड़े बाइपास का काम मंगलवार से शुरू किया गया है. विक्रमशिला सेतु […]

बाइपास . जीरोमाइल से शुरू हुआ मिट्टी वर्क

टोल प्लाजा के लिए भवन व आठ लेन पीसीसी सड़क तैयार, दो लेन में पीसीसी सड़क का निर्माण जल्द
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के नजदीक से मिट्टी उठाने पर रोक लगने के बाद से बंद पड़े बाइपास का काम मंगलवार से शुरू किया गया है. विक्रमशिला सेतु की दूसरी ओर से मिट्टी मंगायी जा रही है. जीरोमाइल से मिट्टी का काम शुरू किया गया था. प्रभात खबर में छपी खबर पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और मिट्टी उठाव पर रोक लगा दी गयी थी. इससे जीरोमाइल की तरफ के आसपास क्षेत्रों से ही मिट्टी की व्यवस्था करनी पड़ती है. जीरोमाइल की तरफ रेलवे लाइन के बाद से भागलपुर-गोराडीह रोड तक अलकतरा की सड़क लगभग तैयार है, जिस पर वाहन चलने लगे हैं. जिच्छो के पास टोल प्लाजा का भी निर्माण लगभग पूरा हो गया है.
भवन का निर्माण करा दिया है. आठ लेन में पीसीसी सड़क बनी है. निर्माण एजेंसी के अनुसार यहां और दो लेन में पीसीसी सड़क बनेगी. सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा.
बाइपास से गुजरनेवाली गाड़ियों पर सीसीटीवी कैमरे की रहेगी नजर : बाइपास से गुजरने वाली हर तरह की गाड़ियों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. इसके लिए सिक्स लेन के टॉल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. टोल टैक्स भरने के लिए यहां कई संख्या में स्वैप मशीन भी रहेंगे. चालकों के लिए टोल प्लाजा पर शौचालय आदि की भी व्यवथा रहेगी. यहां भवन लगभग बन कर तैयार है. टोल प्लाजा को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
तैयार की जा रही भागलपुर-गोराडीह सड़क.
जीरोमाइल की तरफ से मिट्टी का काम शुरू करा दिया है. सेंट टेरेसा तक लगभग सड़क बन गयी है. टाेल प्लाजा के लिए भवन भी बन गया है.
आरके श्रीवास्तव, पीआरओ, जीआर
इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें