चाईबासा : जेबी तुबिद को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पर सवाल खड़ा करने और विधायक दीपक बिरूवा से इस्तीफा मांगने से पहले स्वयं टीएसी की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहिए. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी ने बयान जारी कर कही है. उन्होंने कहा कि टीएससी के सदस्य होते हुए भी जेबी तुबिद जनजातीय समुदायों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जेबी तुबिद को न ही भारतीय संविधान व 5वीं अनुसूची और न ही सीएनटी-एसपीटी एक्ट में पूर्व में किये गये संशोधन के तथ्यों का ठीक से ज्ञान है. इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. विधायक दीपक बिरूवा और जोबा मांझी ने टीएससी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जेबी तुबिद जनजातीयों के सच्चे हितैषी हैं, तो वे टीएससी की सदस्यता से इस्तीफा देकर दिखायें.