14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंद हाउस प्रथम, दयानंद हाउस दूसरे स्थान पर

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता दीप प्रज्जवलित करतीं मुख्य अतिथि और मार्च पास्ट में भाग लेते विद्यार्थी. घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को स्कूल मैदान में हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति की सुलोचना देवी बघाड़िया ने दीप प्रज्जवलित और स्कूल […]

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

दीप प्रज्जवलित करतीं मुख्य अतिथि और मार्च पास्ट में भाग लेते विद्यार्थी.
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को स्कूल मैदान में हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति की सुलोचना देवी बघाड़िया ने दीप प्रज्जवलित और स्कूल का झंडोतोलन कर किया. श्रीमती बघाड़िया ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल होने की जरूरत है. खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता और मन उत्साहित होता है. खेलकूद भी जिंदगी में आगे बढ़ने का एक सुनहरा मौका है.
चुस्त- दुरुस्त रहने के लिए इससे बेहतर चीज और कुछ नहीं हो सकती है. प्रतियोगिता में 299 अंकों के साथ नंद हाउस प्रथम, दयानंद 274 अंकों के साथ द्वितीय, 268 अंकों के साथ आनंद हाउस तृतीय और 135 अंक लाकर सदानंद हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा. प्रतियोगिता का संचालन संध्या मिश्रा और इंद्राणी भट्टाचार्य ने किया. खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व विभिन्न हाउसों के बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मार्च पास्ट में भाग लिया. मार्च पास्ट के बाद छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शपथ ली. इसके बाद वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होने की घोषणा मंच से अतिथि ने की.
बच्चे रत्न गर्भा धरती को सींचे : प्रो मित्रेश्वर
विशिष्ठ अतिथि प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि स्कूल प्रगति के मार्ग पर है. स्कूल की तरक्की देख कर प्रसन्नता होती है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ आत्मा, मन और बुद्धि हो तो मनुष्य प्रगति कर सकता है. स्कूल के बच्चे आगे बढ़ें और तरक्की करें. इस रत्न गर्भा धरती को सींचने का काम करें. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य मन में अच्छी आत्मा और बुद्धि का बास होता है. खेलकूद इसका बेहतर उदाहरण है. स्वागत भाषण स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार मल्लिक ने दिया. प्रतियोगिता में स्कूल प्रबंधन समिति के नरेंद्र केडिया, दीपक बजाज, दीपक, रेणु बजाज, दीपक, आनंद अग्रवाल, इंद्र कुमार राय, सौमिता सनातनी, नीलिमा सरकार, सरस्वती पटनायक, अनिता सिंह, सुजाता वर्मा, अमित राज, मौसमी सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें