वारिसनगर : प्रखंड के मथुरापुर घाट से सटे दरभंगा-समस्तीपुर राज्य उच्च पथ पर झल्लिी चौक के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर गुदरी बाजार निवासी ब्रज किशोर चौरसिया का पुत्र अजीत चौरसिया(23 वर्ष)के रूप में की गयी. घटनास्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक मुक्तापुर शंकर भवन से बाइक से गुदरी बाजार स्थित अपने घर जा रहा था.
इसी बीच उक्त स्थल पर सामने से आ रहे ट्रक संख्या बीआर-जे/6838 की चपेट में आ गया, जहां उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. ट्रक ड्राइवर लोगों की जुटता देख गाड़ी छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. इधर, घटना की सूचना पाकर मथुरापुर ओपी अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण सदलबल घटनास्थल पहुंच जहां लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं दोनों गाड़ी को जब्त कर ओपी लाया. ट्रक पर एफसीआइ का खाद्यान्न लदा था जो मथुरापुर बाजार समिति आ रहा था. मोरवा. हलइ ओपी के व्यसपुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. दो पक्षों में हुई मारपीट में रामपुनीत राय, रामाश्रय शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राजू शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा आदि घायल हो गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायलों का इलाज पटोरी और समस्तीपुर के अस्पतालों में चल रहा है.