10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 दिन बाद भी कैश की है किल्लत

500 की नयी करेंसी आने के बाद थोड़ी राहत अधिकांश एटीएम रहे बंद लोग परेशान सीतामढ़ी : जिले में नोटबंदी के 35 दिन बाद भी कैश की किल्लत का दौर जारी है. बैंकों में भीड़ में लगातार कमी आ रहीं है, वहीं एटीएम में अब भी कतार लग रहीं है. हालांकि अधिकांश एटीएम के बंद […]

500 की नयी करेंसी आने के बाद थोड़ी राहत

अधिकांश एटीएम रहे बंद
लोग परेशान
सीतामढ़ी : जिले में नोटबंदी के 35 दिन बाद भी कैश की किल्लत का दौर जारी है. बैंकों में भीड़ में लगातार कमी आ रहीं है, वहीं एटीएम में अब भी कतार लग रहीं है. हालांकि अधिकांश एटीएम के बंद रहने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रहीं है. हालांकि सौ रुपये के करेंसी की किल्लत से लोग परेशान है. इसी बीच राहत की बात यह कि अब इलाके में पांच सौ का नया करेंसी आ गया है. मंगलवार को जिले के तमाम बैंकों में सामान्य तरीके से काम काज हुआ. वहीं लोगों की भीड़ में कमी नजर आयी.
हालांकि एटीएम में लोगों की कतारें लगी रहीं. मंगलवार को शहर स्थित एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ व एसबीआइ के एटीएम को छोड़ कर अधिकांश एटीएम बंद रहे. लिहाजा इन एटीएम पर लोगों का बोझ ज्यादा रहा. जबकि शहर स्थित अन्य बैंकों के एटीएम बंद रहे. कहीं तकनीकी गड़बड़ी का बोर्ड लगा रहा तो कहीं शटर डाउन रहे.
बाजार में आयी 500 की नयी करेंसी : सीतामढ़ी. जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है. जिले में अब पांच सौ रुपये का नया करेंसी आ गया है. बैंकों द्वारा ग्राहकों को 500 के नये करेंसी दिये जाने के बाद लोगों को राहत मिली है. फिलहाल बैंक शाखाओं से ही पांच सौ के नये करेंसी मिल रहे है. बैंकों द्वारा एकाध दिनों के भीतर एटीएम से भी 500 के नये करेंसी मिलने की बात कहीं गयी है.
ग्रामीण क्षेत्रों में कैश के लिए हाहाकार : सीतामढ़ी . नोटबंदी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में कैश की किल्लत बरकरार है. लोगों में नगद के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीण बैंकों द्वारा ग्राहकों को भुगतान नहीं किए जाने से लोग परेशान है. नानपुर, बोखड़ा, चोरौत, सोनबरसा, मेजरगंज, सुप्पी व बथनाहा आदि इलाकों में लोग रोजाना बैंकों का चक्कर काट रहे है, लेकिन उन्हें कैश नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें