गोपालगंज : प्रशासन के दावे की पोल ठंड में खुल कर सामने आ गयी है. शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है आैर न ही गरीबों के बीच कंबल बांटा गया है. नगर पर्षद को शहर में अलाव लगाने की व्यवस्था करनी है. चीनी मिल के द्वारा चौक-चौराहों पर प्रत्येक साल […]
गोपालगंज : प्रशासन के दावे की पोल ठंड में खुल कर सामने आ गयी है. शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है आैर न ही गरीबों के बीच कंबल बांटा गया है. नगर पर्षद को शहर में अलाव लगाने की व्यवस्था करनी है. चीनी मिल के द्वारा चौक-चौराहों पर प्रत्येक साल के अनुरूप इस बार भी बगास गिरा दिया गया है. लोगों ने बगास में आग जला दी है. अब नगर पर्षद ने अलाव जलाने की खानापूर्ति कर ली है, जबकि नियमानुसार लकड़ी शहर के सभी प्रमुख चौक बंजारी,
डाकघर चौक, मौनिया चौक, आंबेडकर चौक, हजियापुर, जादोपुर चौक, घोष मोड़, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में गिरानी चाहिए थी. इसके अलावा अस्पताल के पास भी अलाव की जरूरत है. कुछ चौक पर चीनी मिल का बगास अलाव के रूप में जल रहा है. उसी तरह मीरगंज, बरौली, कटेया नगर पंचायत के इलाके में कहीं भी अलाव नहीं जलाया गया है. प्रखंड मुख्यालय एवं प्रमुख बाजार व चौक-चौराहों पर भी खोजने पर भी अलाव नहीं मिल रहा है.
बर्फीली हवा से राहत की उम्मीद नहीं : मंगलवार को धूप निकलने से अधिकतम तापमान 1.4 प्रतिशत बढ़ कर 19.9 पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 पर रहा. अार्द्रता 98 फीसदी रही, जबकि पछिया हवा चार किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही. न्यूनतम तापमान अभी गिरावट की ओर है. दोपहर में 12 बजे तक सर्द हवा और धुंध छाया रहा.
कुहासे के बीच जाते लोग.
डीएम अंकल कब बंद होगा स्कूल
डीएम अंकल स्कूल कब बंद होगा. ठंड से हाथ सुन हो जा रहे हैं. कांपते हुए स्कूल जाने की मजबूरी हो रही है. कई जिलों में स्कूल को बंद कर दिये गये हैं. मंगलवार को दो दिनों की छुट्टी के बाद स्कूल खुले थे. स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम थी. स्कूल में पहुंचनेवाले बच्चे कांप रहे थे. निजी स्कूल हो या सरकारी छोटे बच्चों के लिए यह ठंड जानलेवा बन गयी है. ऐसे में बच्चों ने डीएम से पूछा है कि कब स्कूल बंद होगा.