12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सरकार का फैसला, 2017 में पांच अतिरिक्त छुट्टी

पटना : बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने वर्ष 2017 के लिये सरकारी कार्यालयों में अवकाश को आज मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने वर्ष 2017 के लिये […]

पटना : बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने वर्ष 2017 के लिये सरकारी कार्यालयों में अवकाश को आज मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने वर्ष 2017 के लिये बिहार सरकार के कार्यालयों में अवकाश और निगोसिएबुल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के अंतर्गत अवकाश को आज मंजूरी दे दी.

ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद द्वारा वर्ष 2017 के लिये मंजूर किये गये अवकाश में अतिरिक्त पांच दिन का अवकाश में गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर 3 जनवरी से 5 जनवरी तक और चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरा होने के अवसर पर 17 और 18 अप्रैल का अवकाश शामिल है.

आठ लाख से अधिक कीमत के वाहनों की खरीद पर 12 प्रतिशत लगेगा टैक्स
ब्रजेश ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने बिहार मोटर वाहन करारोपण अधिनियम 1994 की धारा 7 (1) सहपठित बिहार वित्त अधिनियम 2013 की धारा 9 में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके तहत आठ लाख रुपये एवं उससे अधिक के व्यक्तिगत वाहनों पर अब क्रयमूल्य का 12 प्रतिशत एकमुश्त करारोपण होगा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में दो पहिया वाहनों और 4 लाख तक के व्यक्तिगत चार पहिया वाहनों पर क्रयमूल्य का 6 प्रतिशत और 4 लाख रुपये से अधिक के व्यक्तिगत वाहन पर क्रयमूल्य का 7 प्रतिशत करारोपण होता था जिसे बिहार वित्त अधिनियम 2013 के द्वारा संशोधित करते हुए सभी प्रकार के निजी दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों पर क्रयमूल्य का 7 प्रतिशत कर लगाया था.

उन्होंने बताया कि अब इसे संशोधित करते हुए आठ लाख रुपये एवं उससे अधिक के व्यक्तिगत वाहनों पर एकमुश्त क्रयमूल्य का वैट-जीएसटी रहित 12 प्रतिशत तथा आठ लाख रुपये से कम के व्यक्तिगत वाहनों पर 7 प्रतिशत करारोपण होगा. ब्रजेश ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने कार्यापालिका नियमावली 1979 की प्रथम अनुसूची में उल्लेखित विभागों की सूची में क्रमांक 11 में अंकित ‘निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग’ का नाम परिवर्तित करते हुए ‘मद्य निषेद्य, उत्पाद एवं निबंधन विभाग’ किये जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है.

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर के निर्वाण दिवस के अवसर पर निर्वाण स्थली पावापुरी में प्रत्येक वर्ष कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को राजकीय समारोह के आयोजन को मंजूरी प्रदान कर दी है. ब्रजेश ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने आज कुल 20 विषयों को मंजूरी प्रदान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें