पटना : गुजरात के पाटीदारआरक्षण आंदोलन से चर्चा में आये युवा नेता हार्दिक पटेलमंगलवारको पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से हार्दिकपटेल सीधेमुख्यमंत्री आवास पहुंचेऔर सीएम नीतीश से मुलाकात की. मुख्यमंत्री को हार्दिक पटेल ने 28 दिसंबर को गुजरात में आयोजित किसान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद हार्दिक पटेल नेपत्रकाराें से बातचीतकरते हुये कहा कि बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है जो मुख्यमंत्री के द्वारा उठाया गया एक एतिहासिक कदम है. उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री की सराहना कीऔर कहा, शराबबंदी कर उन्होंने राज्य में सामाजिक परिवर्तन किया है.जिससेआजप्रदेश की जनता काफी खुश है.शराबबंदीसे सूबेके लोगों में खुशहाली और प्रेम का माहौल देखने को मिल रहा है.
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर हार्दिक का स्वागत करने आये समर्थकों ने कुछ देर के लिये हंगामा भी किया. कुछ लोग मीडियाकर्मी से उलझ गये थे. हार्दिक पटेल के लिये वीआइपी इंतजाम किया गया था. लाल बत्ती लगी एंबेसडर गाड़ी से हार्दिकपटेल सीएम आवास पहुंचे. जहांदोनों नेताओं के बीचमुलाकातसंपन्न हुयी. उनके साथ जदयू के महासचिव केसी त्यागी भी मौजूद हैं.