19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नबी की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा…

उत्साह. हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश का अल्पसंख्यक समुदाय ने किया खैरमकदम , निकला जुलूस बाइक जुलूस के साथ हुई शुरुआत, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल उत्साह से हार गयी कड़ाके की ठंड भभुआ सदर : पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा के यौमे विलादत(बारावफात) पर सोमवार को शहर सहित पूरे जिले के शहरी व […]

उत्साह. हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश का अल्पसंख्यक समुदाय ने किया खैरमकदम , निकला जुलूस

बाइक जुलूस के साथ हुई शुरुआत, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
उत्साह से हार गयी कड़ाके की ठंड
भभुआ सदर : पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा के यौमे विलादत(बारावफात) पर सोमवार को शहर सहित पूरे जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद जुलूस में अल्पसंख्यक समुदाय के बुजुर्गो के साथ युवाओं और बच्चों का रेला उमड़ा. सर पर रंग-बिरंगा साफा और हरे व सफेद कपड़ों में सजे मुसलिम बिरादरी के लोग हाथों में मजहबी परचम लहराते हुए जुलूस में शामिल हुए. जुलूस में हर तरफ नबी की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद होती रहीं. सोमवार को सर्वप्रथम बज्में मुस्तफा कमेटी ने शहर में सुबह ठंड और कुहासे के बीच बाइक जुलूस निकाला. इसमें मुसलिम युवाओं ने भाग लिया. दोपहर दो बजे मुख्य मुहम्मदी जुलूस शहर के मुख्य चौक-चौराहों से निकला.
गुलाब फूल से स्वागत
इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद के यौमे पैदाइश(जन्मदिन) पर मुख्य जुलूस में नबी के सदके में जुट कर खुशियां बांटी गयी. मसजिदों में बाद नमाज फजर, कुरानख्वानी व फातिहाख्वानी का ऐहतेमाम किया गया. दोपहर दो बजे मुख्य जुलूस सब्जीमंडी नवाबी मुहल्ला से निकल कर पूरे शहर में घुमा. शाम को एकता चौक पर जुटे लोगों का गुलाब का फूल और खजूर दे कर उनका अभिवादन किया गया.
जुलूस से हुआ मोहम्मद साहब का इकबाल बुलंद
ईद-मिलादुन्नबी पर मुसलिम बिरादरी के लोगों द्वारा सर्वप्रथम हजरत मोहम्मद का इकबाल बुलंद करते हुए शहर भर में भ्रमण किया गया. बज्मे मुस्तफा कमेटी की तरफ से निकला बाइक जुलूस नवाबी मुहल्ला से सब्जीमंडी, एकता चौक, कचहरी रोड, जेपी चौक, पटेल चौक होते हुए छावनी मुहल्ला का भ्रमण कर एकता चौक पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग उत्साहित थे. घना कोहरा और ठंड होने के बावजूद जुलूस में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसमें बच्चों की संख्या में अच्छी-खासी थी. दौरान कमेटी के सदर सब्बीर खां, सरफराज आलम, अफरोज आलम, इरशाद आलम, असलम अंसारी सहित काफी संख्या में रहे तजुर्बेकार लोग भी जुलूस को शांतिपूर्वक पूरा कराने में अहम किरदार निभायी. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अवर निरीक्षक शाहिद असलम के साथ-साथ पुलिस भी जुलूस के साथ थी़़
विधि-व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस रही तत्पर
हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर शहर में विधि-व्यवस्था का चौकस इंतजाम रहा. एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर जिले के मोहनिया, रामगढ़, दुर्गावती व कुदरा के संवेदनशील 35 स्थानों पर पुलिस अधिकारी के साथ जवानों को तैनात किया गया था. शहर के भी 12 प्रमुख स्थानों सब्जीमंडी, मदरसा चौक, एकता चौक, डाॅ नबी रसूल गली, नवाबी मसजिद, महावीर मंदिर, पूरब पोखरा, सीवों चौक, छावनी मुहल्ला, सदर अस्पताल गेट सहित अन्य स्थानों पर भी पुलिस अफसर के साथ जवान तैनात रहे. इसके अलावा डीएसपी और स्पेशल कमांडो भी बाइक से पल-पल की गतिविधि पर नजर बनाये हुए थे. सुरक्षा व विधि व्यवस्था के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड‍्डी भी नगर भ्रमण कर जायजा लेते रहे. इस दौरान सबार थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बेलांव थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह आदि भी अपने जवानों के साथ नगर में भ्रमणशील रहे. संवेदनशील जगहों पर पहले से ही पुलिस बल को तैनात किया गया था. जुलूस में नप के अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह के अलावा जदयू जिलाध्यक्ष डाॅ प्रमोद सिंह, चंद्रप्रकाश आर्य, कमलेश आजाद, ह्रदय खरवार सहित बिरजू सिंह पटेल व अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें