बेगूसराय(नगर) : जरूरतमंदों की सेवा ही मानव जीवन जीने का असली मकसद है. गरीबों के आत्मा में ईश्वर का बास होता है.उक्त बातें तेघड़ा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सुरेश रोशन ने सोमवार को शीतलहर के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण करते हुए कहीं. इस मौके पर श्री रोशन ने वार्ड नंबर छह के अलावा अन्य वार्डों के जरूरतमंदों के बीच 500 कंबल का वितरण किया. कंबल वितरण के दौरान उप मुख्य पार्षद ने कहा कि सेवा का यह कार्य निरंतर चलता रहेगा.
उन्होंने कहा कि तेघड़ा बाजार के प्रमुख चौक-चौराहों पर व्यवसायी संघ के द्वारा अलाव जलाने के लिए प्लानिंग की जा रही है. ज्ञात हो कि उप मुख्य पार्षद श्री रोशन के द्वारा ईद हो या दुर्गापूजा के अलावा अन्य प्राकृतिक आपदा के समय में पीड़ितों की सेवा के लिए हमेशा हाथ बढ़ाने का काम किया है.समारोह में मो साकिर, पवन पासवान, मो अहसन, नरेश कुमार आदबानी, बैजनाथ दास, संजय कुमार, गोपाल पोद्दार,मो शमसुल समेत अन्य उपस्थित थे.