विरोध- प्रदर्शन . जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
Advertisement
सिविल सर्जन का निकाला अरथी जुलूस
विरोध- प्रदर्शन . जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस साेमवार को पनहांस से सीएस का अरथी जुलूस निकालते जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ता. सिर मुंडन करा कर युवाओं ने जताया विरोध बेगूसराय(नगर) : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था एवं महीनों से खराब बंद पड़े अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक करवाने के लिए जनअधिकार […]
साेमवार को पनहांस से सीएस का अरथी जुलूस निकालते जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ता.
सिर मुंडन करा कर युवाओं ने जताया विरोध
बेगूसराय(नगर) : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था एवं महीनों से खराब बंद पड़े अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक करवाने के लिए जनअधिकार युवा परिषद एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिले के सिविल सर्जन का अरथी जुलूस निकाला.अरथी जुलूस पनहांस स्थित वीर कुंवर सिंह चौक से निकाल कर विभिन्न रास्ते लोहियानगर गुमटी,ट्रैफिक चौक,आंबेडकर चौक,कचहरी चौक,हड़ताली चौक होते हुए सदर अस्पताल पंहुचा.अरथी जुलूस सदर अस्पताल पहुंचने के बाद सभा में तब्दील हो गया .अरथी जुलूस में शामिल दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सिविल सर्जन का पुतला दहन किया .
सिविल सर्जन के पुतला दहन के बाद जनअधिकार युवा परिषद् के कार्यकर्त्ता समीर चौहान,कमल कुमार, प्रदीप राजपूत,योगेंद्र महतो,बिरजू,मुकेश कुमार,शैलेश साह,सचिन कुमार और प्रियांशु नेअपना सिर मुंडवाया. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि पूरा का पूरा अस्पताल भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.अस्पताल के मरीज भगवान भरोसे रह रहे है. सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन महीनों दिनों से खराब है.पार्टी के कार्यकर्त्ता के द्वारा बार-बार प्रदर्शन करने के बावजूद सदर अस्पताल प्रशासन घोर निंद्रा में सोयी हुई है.सदर अस्पताल में आइसीयू बन कर तैयार है और प्रशासनिक पेच में फंसा हुआ है.जिसके कारण मरीज को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है.श्री चौहान ने कहा कि अगर सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा जल्द ही कुव्यवस्था को दूर नहीं किया गया तो संगठन भूख हड़ताल पर बैठेगा. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार ने कहा कि अस्पताल में दवा का घोर अभाव है.अस्पताल के सरकारी डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक चलाने में व्यस्त रहते हैं. इलाज के नाम पर मरीज के साथ खानापूर्ति किया जाता है.अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो संगठन सड़क तक आंदोलन करेगा.अरथी जुलूस का नेतृत्व युवा परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप राजपूत और नगर मंत्री पिंटू कुमार ने किया.वहीं अरथी जुलूस में दीपक यादव,कमल कुमार,भागीरथ सहनी,रूपेश यादव, बुलेट, बिट्टू,विजय शर्मा,संजीत,सुभाष प्रियदर्शी,विजेंद्र कुमार,छोटू कुंदन,बॉबी,मोतीलाल यादव,ओम प्रकाश, गोविंद,आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement