चौपाल को संबोधित करते डीसी रमेश कुमार दुबे व उपस्थित ग्रामीण.
Advertisement
शौचालय निर्माण के लिए सरकार देती है प्रोत्साहन राशि : डीडीसी
चौपाल को संबोधित करते डीसी रमेश कुमार दुबे व उपस्थित ग्रामीण. जामताड़नगर : बरजोरा गांव के मैदान में जैसे ही लोग लोटा लेकर शौच के लिए बैठे तो उपायुक्त, डीडीसी वहां पहुंच गये. इससे लोगों को शर्मिंदगी हुई और वे घर भागने लगे. इस पर अधिकारी ने गांधीगिरि अपनाया और उन्हें माला पहनाया. बता दें […]
जामताड़नगर : बरजोरा गांव के मैदान में जैसे ही लोग लोटा लेकर शौच के लिए बैठे तो उपायुक्त, डीडीसी वहां पहुंच गये. इससे लोगों को शर्मिंदगी हुई और वे घर भागने लगे. इस पर अधिकारी ने गांधीगिरि अपनाया और उन्हें माला पहनाया. बता दें जिले को खुले में शौचमुक्त घोषित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार प्रात: उपायुक्त रमेश कुमार दुबे की अगुआई में जिले के आला अधिकारी जामताड़ा प्रखंड के बरजोरा गांव पहुंचे. खुले में शौच कर रहे कुल छह लोगों को गांधीगिरि से माला पहनाया. उपायुक्त ने कहा कि मार्च 2017 तक जिला को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा.
इस लिए अब से सभी गांव के स्कूली बच्चें समाज हित में अपने बड़े-बूढ़े को उनकी कुसंस्कृति का आईना दिखायेंगे. स्कूलवार बालहठ सेना का गठन किया जा रहा है. सेना में शामिल बच्चे शौच करवाने वालों का लोटा लेकर भाग जायेंगे. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसी विधान चन्द्र चौधरी, बीडीओ अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement