राजेश कुमार वर्मा, एजीएम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Advertisement
संकट बरकरार, तीन दिन बाद आज खुलेेंगे बैंक
जमशेदपुर. नोटबंदी से उत्पन्न कैश किल्लत के बीच तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे. शनिवार के बाद बैंकों में तीन दिन अवकाश रहा. जिससे बैंकों में ग्राहकों की संख्या अधिक होने की उम्मीद है. लेकिन आरबीआइ से आये 568 करोड़ रुपये बड़ी राहत दे सकते है. इनका वितरण बैंकों से होगा. इसमें 500 और […]
जमशेदपुर. नोटबंदी से उत्पन्न कैश किल्लत के बीच तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे. शनिवार के बाद बैंकों में तीन दिन अवकाश रहा. जिससे बैंकों में ग्राहकों की संख्या अधिक होने की उम्मीद है. लेकिन आरबीआइ से आये 568 करोड़ रुपये बड़ी राहत दे सकते है. इनका वितरण बैंकों से होगा. इसमें 500 और 100 रुपये के नोट भी है. 568 करोड़ में 500 रुपये के नोट सिर्फ पांच करोड़ ही है. इसके 100 और 2000 के नोट है. स्टेट बैंक कुल राशि में 60-60 करोड़ रुपये चार बैंकों को चेस्ट के लिए देगा.
आज मिलेगा कैश
बैंकों में बुधवार को नोट उपलब्ध होगा. लोग आसानी से रुपये निकाल सकेंगे. कैश के लिए जो तय नियम हैं, उनका अनुपालन कर नकदी लेन-देन किया जा सकेगा.
राजेश कुमार वर्मा, एजीएम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
राजेश कुमार वर्मा, एजीएम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एटीएम के बाहर लंबी कतार जारी
जमशेदपुर. नकदी किल्लत से लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. हर कोई इससे जूझ रहा है. बैंक की शाखाओं से लेकर एटीएम में यह संकट सोमवार को भी बना रहा. सबको संतुष्ट करने का बैंकों द्वारा अपनाया गया फंडा फिलहाल बेअसर साबित हो रहा है. 500 व 1000 के पुराने नोट बंद होने के एक माह के बाद भी बैंकों की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी है.
पंपों पर कम हुई भीड़, कैशलेस की ओर बढ़े कदम. पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल लेने वालों की भीड़ कम दिखी. आने वालों में कुछ फुटकर जबकि अधिकांश उपभोक्ता कैशलेस की ओर बढ़े. स्वाइप मशीन का प्रयोग कर पेट्रोल भरा रहे ग्राहक बबलू शुक्ल ने बताया हमें काफी सहूलियत मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement