11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला तोड़ेगी विश्व रिकार्ड

निश्चय यात्रा. 21 जनवरी 2017 को आयोजित मानव शृंखला के लिए प्रमंडल स्तरीय बैठक प्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ आमलोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 21 जनवरी को आयोजित होने वाली विशाल मानव शृंखला को लेकर जिला स्कूल सभागार में सहायक निदेशक जन शिक्षा मो गालिब खान की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित […]

निश्चय यात्रा. 21 जनवरी 2017 को आयोजित मानव शृंखला के लिए प्रमंडल स्तरीय बैठक

प्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ आमलोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 21 जनवरी को आयोजित होने वाली विशाल मानव शृंखला को लेकर जिला स्कूल सभागार में सहायक निदेशक जन शिक्षा मो गालिब खान की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
सहरसा : जिला स्कूल सभागार में आयोजित बैठक में सहायक निदेशक श्री खान ने कहा कि यह मानव श्रृंखला विश्व रिकार्ड तोड़ने का कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला के लिए
पूरे राज्य के लिए चार मुख्य मार्ग इस तरह निर्धारित किये गये हैं कि सीमावर्ती इलाका सहित पूरा राज्य कवर होगा. इसके लिए राज्य में पांच हजार सात सौ किलोमीटर की लंबी श्रृंखला तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बंगलादेश में एक हजार 52 किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनायी गयी थी. जो रिकार्ड है. इसे तोड़ते हुए अपना प्रदेश विश्व रिकार्ड कायम करेगा. इस कार्यक्रम में सभी स्कूल, कॉलेज, लोक शिक्षा केंद्र, इस परिधी में आने वाले सभी पंचायत के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
सचिव जिला लोक शिक्षा समिति महेंद्र यादव ने कहा कि शराबबंदी का दूसरा चरण 21 जनवरी से पुन: प्रारंभ हो रहा है. जिसमें जिले के तीन कला जत्था टीम द्वारा नये स्क्रिप्ट व नये गीत के साथ प्रत्येक पंचायत में दो-दो कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम समन्वयक अमीर राम ने कहा कि शराबबंदी एक समाजिक अभियान है. इसके दूसरे चरण में भी जन जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे. बैठक को सदस्य राज्य संसाधन समुह श्याम किशोर, अवधेश कुमार, संतोष कुमार आदि ने भी संबोधित किया. बैठक में अवधेश कुमार द्वारा नया गीत प्रस्तुत किया गया. वहीं डीपीओ लेखा विभाग संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह द्वारा नशामुक्ति अभियान व शराबबंदी को लेकर सभी जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को दिशा निर्देश जारी किया गया है. बैठक में सहरसा, मधेपुरा, सुपौल जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मुख्य समन्वयक, जिला समन्वयक, केआरपी, प्रखंड समन्वयकों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें