14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आगमन को लेकर उत्साह

तैयारी. बलहा पंचायत को किया जा रहा समुचित संसाधन से लैस सदर प्रखंड की बलहा पंचायत समुचित विकास के मामले में जहां काफी पिछड़ा माना जा रहा था, वहीं मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना होते ही उक्त पंचायत को समुचित संसाधन से लैस कराया जा रहा है. आलम यह है कि बीते एक पखवाड़े से […]

तैयारी. बलहा पंचायत को किया जा रहा समुचित संसाधन से लैस

सदर प्रखंड की बलहा पंचायत समुचित विकास के मामले में जहां काफी पिछड़ा माना जा रहा था, वहीं मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना होते ही उक्त पंचायत को समुचित संसाधन से लैस कराया जा रहा है. आलम यह है कि बीते एक पखवाड़े से कई विभागीय पदाधिकारी पंचायत में समस्या का ससमय निबटारा करवा रहे हैं.
सुपौल : सूबे की मुखिया के आगमन को लेकर बलहा पंचायत वासियों में जहां उत्साह का माहौल बना हुआ है. वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा सात निश्चय योजना के तहत संचालित अधिकांश कार्यों को पूर्ण कराये जाने हेतु प्रयास जारी है. दशकों पूर्व सदर प्रखंड का यह पंचायत समुचित विकास के मामले में जहां काफी पिछड़ा रहा था. वहीं मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना होते ही उक्त पंचायत को समुचित संसाधन से लैस कराया जा रहा है.
आलम यह है कि बीते एक पखबाड़े से कई विभागीय पदाधिकारी पंचायत में उपस्थित समस्या का ससमय निबटारा करवा रहे है. वहीं कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाये. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पंचायत को मूलभूत सुविधा व संसाधन की उपलब्धता को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, मनरेगा सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी है. जहां सड़क निर्माण, घर- घर नल के सहारे स्वच्छ जल की उपलब्धता, शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. यहां तक कि कृषि विभाग द्वारा कम लागत में सामग्री का उत्पादन कर आर्थिक रूप से सबल बनाये जाने के लिए भी पंचायत वासियों को जागरूक किया जा रहा है. गरिमा गृह नाम शौचालय का : गौरतलब हो कि उक्त पंचायत के 135 परिवारों की आबादी वाले वार्ड नंबर पांच पूर्ण रूप से ओडीएफ हो चुका है. बीडीओ आर्य गौतम ने बताया कि शौचालय व्यवस्था लोगों के गरिमा से जुड़ा हुआ है.
जिस कारण जिला प्रशासन द्वारा सभी निर्माणाधीन शौचालय का नाम गरिमा गृह रखा गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र में पूर्व से ही स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना के तहत समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता के सदस्यों व बीबीसी ट्रस्ट सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा खुले में शौच मुक्त समाज बनाने हेतु जन- जन को जागरूक कराये जाने का कार्य किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि 14 वार्ड वाले बलहा पंचायत के वार्ड नंबर पांच, छह , सात, आठ व नौ में गरिमा गृह निर्माण कराया जा चुका है. शेष वार्डों में निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. बताया कि यातायात के मामले में पंचायत के कई हिस्से में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर मुख्य पथ से जोड़ दिया गया है. जबकि गली- मुहल्ले में ईंट सोलिंग सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
कृषि विभाग दे रही अत्याधुनिक खेती की सीख : आरंभिक दिनों से ही ग्रामीण क्षेत्रों का आर्थिक आधार कृषि जनित कार्य रहा है. सरकार द्वारा इस दिशा में व्यापक बदलाव किये जाने हेतु पंचायत से लेकर जिला स्तर पर विभाग को संचालित किया गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त पंचायत को मौलिक सुविधा उपलब्ध कराये जाने के बाद कृषि विभाग द्वारा लोगों को अत्याधुनिक खेती का गुर सिखाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. ज्ञात हो कि डीएओ प्रबीण कुमार झा के
पहल पर उक्त पंचायत के लोगों को आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अशोक कुमार राय व किसान सलाहकार मुकेश कुमार तथा मो आसिफ इकबाल द्वारा मशरुम कल्चर व वर्मी कंपोस्ट के मिलने वाले बेहतर उत्पादन के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर आत्मा के तकनीकी प्रबंधक श्री राय ने बताया कि स्थानीय सुखदेव पासी द्वारा एक हजार की लागत से घर के अंदर मशरूम की खेती किया गया है. उन्होंने बताया कि इस फसल के पैदावार को किसान तीन बार कटिंग करेंगे. बताया कि पहला कटिंग 24वां दिन किया जाता है और आखिरी कटिंग 48वें दिन की जाती है. जहां किसान फसल में लगाये गये लागत दस गुणा फायदा प्राप्त करेंगे.
स्थानीय मुखिया दिनेश पासी, उप मुखिया आनंद कुमार झा व पूर्व मुखिया सह जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस पंचायत में खेल मैदान नहीं रहने के कारण बच्चों के शारीरिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बताया कि कोसी के कछार में बसे इस पंचायत वासियों के लिए मछली व मखाना की खेती उपयुक्त है. इस दिशा में सरकार व विभाग को विशेष पहल करनी चाहिए. साथ ही भूमि का समतलीकरण तथा कृषि कार्य में होने वाले सिंचाई की व्यवस्था पर विशेष बल देना चाहिए. सोमवार को बलहा पंचायत का जायजा लेने उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार झा पहुंचे. डीडीसी श्री झा को मौके पर मौजूद बीडीओ आर्य गौतम सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों ने समुचित गतिविधि से अवगत कराया. साथ ही डीडीसी श्री झा ने सभी कार्य स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें