20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जहानाबाद का आदित्य बना भारतीय सेना का ऑफिसर

पटना : जम्मू-कश्मीर में अभी हाल ही में उड़ी में हुए आतंकवादी हमले का दर्द अभी बिहार के लोग अभी भूल भी नहीं पाए हैं. ऐसे में बिहार के लोगों का देशभक्ति के प्रति जज्बा भी देखने लायक है. बिहार के जहानाबाद जिले का एक नौजवान आदित्य कुमार भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से प्रशिक्षण पूरा […]

पटना : जम्मू-कश्मीर में अभी हाल ही में उड़ी में हुए आतंकवादी हमले का दर्द अभी बिहार के लोग अभी भूल भी नहीं पाए हैं. ऐसे में बिहार के लोगों का देशभक्ति के प्रति जज्बा भी देखने लायक है. बिहार के जहानाबाद जिले का एक नौजवान आदित्य कुमार भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से प्रशिक्षण पूरा कर बीते 10 दिसंबर को सेना का कमीशंड ऑफिसर बना है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि उसे सेना के इस पद पर उसके जन्मदिन के ही दिन नियुक्त किया गया है. आईएमए के देहरादून अकादमी में नियुक्ति पत्र आवंटित करने के लिए आयोजित पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में उसके परिजनों को भी सेना की ओर से आमंत्रित किया गया था.

सेना के कमीशंड ऑफिसर के रूप में तैनात होने वाले आदित्य कुमार के पिता भूपेंद्र कुमार पांडेय बताते हैं कि उनका पैतृक गांव जहानाबाद जिले में दौलतपुर है. उन्होंने बताया कि आदित्य ने 12वीं तक की शिक्षा हिमाचल प्रदेश के हमीपुर जिले के सुजानपुर तिरा सैनिक स्कूल से पूरी की. आदित्य कुमार ने पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी में अपना योगदान दिया. आदित्य ने इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2012 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नेशनल डिफेंस अकादमी के कमीशंड ऑफिसर के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

आदित्य के पिता भूपेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जून 2012 में कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा के बाद चयन के बाद 2013 में उन्होंने नेशनल डिफेंस अकादमी खड़गवासला में प्रशिक्षण की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातक की भी पढ़ाई पूरी की. 28 नवंबर, 2015 को 129 कोर्स में उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. बीते 10 दिसंबर को आईएमए देहरादून में उनके जन्मदिन के वक्त ही पासिंग आउट पैरेड में शामिल कर कमीशंड ऑफिसर के रूप में बहाल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें