7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद का पुत्र कर रहा अवैध शराब का कारोबार!

देसी शराब के साथ गिरफ्तार आरोपितों ने किया दावा सासाराम : उत्पाद विभाग की टीम खुफिया इनपुट्स पर शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर झारखंड निर्मित देशी शराब के 80 पाउच बरामद किये गये. पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने पूछताछ में कहा है कि वार्ड पार्षद के पुत्र […]

देसी शराब के साथ गिरफ्तार आरोपितों ने किया दावा
सासाराम : उत्पाद विभाग की टीम खुफिया इनपुट्स पर शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर झारखंड निर्मित देशी शराब के 80 पाउच बरामद किये गये. पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने पूछताछ में कहा है कि वार्ड पार्षद के पुत्र से देशी शराब खरीद कर वे बेचते हैं. उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद ने बताया कि दो लोग गत माह से उत्पाद विभाग के रडार पर थे.
खुफिया जानकारी पर मंटू कुमार पिता पन्ना सोनकर निवासी चुन भट्ठा बौलिया व शंभू कुमार पिता मेवा सोनकर न्यू एरिया निवासी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर चूना भट्ठा स्थित तालाब से जलकुंभी में छिपा कर रखे गये देशी शराब के 80 पाउच बरामद किये गये. पूछताछ में दोनों धंधेबाजों ने बताया कि वे फुटकर विक्रेता हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद कलावती देवी के पुत्र बबलू कुमार से माल खरीद कर बेचते हैं. बबलू झारखंड से बड़े पैमाने पर देशी व विदेशी शराब ला कर बेचता है.
शराब तस्करी के मामले में पुलिस को है बबलू की तलाश: उत्पाद निरीक्षक ने कहा कि 23 नवंबर को चूना भट्ठा मुहल्ले में छापामारी कर देशी शराब के 300 पाउच बरामद किये गये थे तथा 26 नवंबर को वार्ड पार्षद के घर के सामने जलकुंभी से 175 पाउच देशी शराब बरामद हुई थी. इस मामले में वार्ड पार्षद की गोतनी को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में महिला ने बताया था कि शराब बबलू का है और वह कमीशन पर शराब बेचती है. उत्पाद विभाग को उसी समय से बबलू की तालाश है. रविवार को तीसरा मामला सामने आया है.
पुलिस ने बताया कि बबलू की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है. वार्ड पार्षद के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण में शराब बेचने की शिकायत मुहल्ले के लोग ने दर्ज करायी है. इस मामले में वार्ड पार्षद की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के लिये वरीय अधिकारियों से निर्देश लिया जायेगा. छापामारी टीम में उत्पाद निरीक्षक मोहम्मद फैयाज, अवर निरीक्षाक संतन कुमार, प्रकाश चंद्रा ,सैप जवान व उत्पाद पुलिस के अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें