Advertisement
आइआइटी में सफलता के लिए मौलिक सोच जरूरी
रांची : केंद्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार रविवार को रांची आये. उन्होंने सीसीएल और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित खेल अकादमी तथा कंपनी द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराये जा रहे विद्यार्थियों से मिलने के लिए गांधीनगर स्थित सीसीएल के लाल पहुंचे. क्लास रूम में जाकर सीसीएल के लाल व लाडली से सीधा […]
रांची : केंद्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार रविवार को रांची आये. उन्होंने सीसीएल और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित खेल अकादमी तथा कंपनी द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराये जा रहे विद्यार्थियों से मिलने के लिए गांधीनगर स्थित सीसीएल के लाल पहुंचे.
क्लास रूम में जाकर सीसीएल के लाल व लाडली से सीधा संवाद किया. उन्होंने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आइआइटी में सफल होने के लिए मौलिक सोच की जरूरत है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई रुचिपूर्वक और आनंद के साथ करें.खेल अकादमी में सुशील कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी बच्चे प्रतिभाशाली हैं. वर्ष 2024 में आयोजित होनेवाले ओलंपिक में अपने मिशन ‘गोल्ड मेडल’ के तहत बच्चे अपनी कड़ी मेहनत, लगन व सतत प्रशिक्षण से निश्चय ही कामयाब होंगे.
बच्चों का जन्मदिन मना
दिसंबर माह में खेल अकादमी के पांच बच्चों राहुल, कोशिक, प्रेम, मंजूषा व रिया का जन्मदिन है. हॉस्टल की छात्रा निशिमा कुमारी के साथ बच्चों ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
इस अवसर पर कोयला सचिव, सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक (वित्त) डीके घोष, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुबीर चंद्रा, निदेशक (योजना/परियोजना) एके मिश्रा तथा सीवीओ अरबिंद प्रसाद, आलोक कुमार व विक्रांत मल्हान भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement