Advertisement
ब्रदर्स एकेडमी की नयी शाखा का हुआ उदघाटन
रांची : इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान ब्रदर्स एकेडमी की नयी शाखा ब्रदर्स एकेडमी डोरंडा कैंपस का उदघाटन आइलैक्स सिनेमा हिनू के सामने हुआ. उदघाटन के मौके पर 1500 से अधिक छात्र और अभिभावक मौजूद थे. मौके पर संस्थान के निदेशकों ने कहा कि ब्रदर्स एकेडमी के छात्र व उनके अभिभावकों का संस्थान […]
रांची : इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान ब्रदर्स एकेडमी की नयी शाखा ब्रदर्स एकेडमी डोरंडा कैंपस का उदघाटन आइलैक्स सिनेमा हिनू के सामने हुआ. उदघाटन के मौके पर 1500 से अधिक छात्र और अभिभावक मौजूद थे. मौके पर संस्थान के निदेशकों ने कहा कि ब्रदर्स एकेडमी के छात्र व उनके अभिभावकों का संस्थान के प्रति विश्वास सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. परिसर में मौजूद प्रत्येक छात्र व अभिभावक विशिष्ट अतिथि की तरह हैं.
सुविधाओं से लैस कैंपस
ब्रदर्स एकेडमी डोरंडा कैंपस ब्रदर्स एकेडमी लालपुर की ही नयी शाखा है. डोरंडा कैंपस पांच मंजिली इमारत में फैला है. यहां सात वातानुकूलित व सुसज्जित क्लास रूम हैं. इस कैंपस में लिफ्ट की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त पार्किंग स्थल, डाऊट सेल, फैकल्टी एरिया, पैरेंट्स एरिया हैं.
संपूर्ण परिसर अबाध सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है. शहर के बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए डोरंडा, हिनू, कडरू, अरगोड़ा, अशोक नगर, मेकन कॉलोनी, सेटेलाइट कॉलोनी, सेक्टर, धुर्वा, सिंह मोड़, हटिया इत्यादि जगह के छात्रों का समय बर्बाद न हो, इसे ध्यान में रखते हुए डोरंडा कैंपस को शुरू किया गया है़ एकेडमी में पंजीकृत छात्र अपनी सुविधानुसार लालपुर व डोरंडा कैंपस में किसी भी एक शाखा का चयन कर सकते हैं.
कक्षाएं13 दिसंबर से
ब्रदर्स एकेडमी डोरंडा कैंपस में शिक्षण कक्षाओं का औपचारिक क्रियान्वयन 13 दिसंबर 2016 से शुरू किया जायेगा. इस सेशन की सारी सीटें हमारे संस्थान में पहले ही भरी जा चुकीं हैं.
2017 शैक्षणिक सत्र में नामांकन के हेतु इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के इच्छुक छात्रों के लिये हमारी आगामी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2016 को किया जायेगा. इस परीक्षा में कक्षा सातवीं से दसवीं में पढ़ रहे छात्र सम्मिलित हो सकते हैं. उक्त प्रवेश परीक्षा में ऑफलाइन पंजीकरण दोनों में से किसी भी शाखा पर किया जा सकता है. प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदनपत्र दोनों में से किसी भी शाखा पर ऑफलाइन व वेबसाइट www.brothersacademyranchi.co.in पर भी प्राप्त किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement