21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायो : कर्मियों के बच्चों की फीस में सब्सिडी बंद, आक्रोश

जमशेदपुर : टायो कर्मचारियों के बच्चों को स्कूल में दी जाने सब्सिडी को टायो प्रबंधन द्वारा बंद किये जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है. कर्मचारियों ने रविवार को बिष्टुपुर पी रोड में टायो संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित बैठक में कहा कि प्रबंधन ने पहले ही गैर कानूनी ढंग से कंपनी को बंद कर […]

जमशेदपुर : टायो कर्मचारियों के बच्चों को स्कूल में दी जाने सब्सिडी को टायो प्रबंधन द्वारा बंद किये जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है. कर्मचारियों ने रविवार को बिष्टुपुर पी रोड में टायो संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित बैठक में कहा कि प्रबंधन ने पहले ही गैर कानूनी ढंग से कंपनी को बंद कर कर्मचारियों के भविष्य अंधकारमय कर दिया है.
अब उनके बच्चों को मिलने वाली सब्सिडी बंद कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता एसएन सिंह ने कहा कि प्रबंधन ने विद्या ज्योति स्कूल में अध्ययनरत कर्मचारियों को मिलने वाली दो सौ रुपये की सब्सिडी भी बंद कर दी है. पूरे मामले को श्रम विभाग सहित उचित फोरम पर उठाया जायेगा. एसएन सिंह ने सवाल उठाया किया सीएसआर के नाम पर एक ओर कंपनी प्रबंधन गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, छात्रवृत्ति देने की बात कहती है. दूसरी ओर कर्मचारियों के बच्चे शिक्षा से वंचित कर उनका साल बरबाद करना चाहती है. टायो कर्मचारी दो माह से बंद वेतन और बच्चों की फीस में दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. कंपनी के क्लोजर के आवेदन को राज्य सरकार अस्वीकृत कर चुकी है.
बावजूद प्रबंधन इंडस्ट्रीयल डिस्प्यूट एक्ट का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों को अक्तूबर माह से वेतन नहीं दे रही है. कर्मचारियों के समक्ष परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. बैठक में अजय शर्मा, संतोष सिंह, घनश्याम प्रसाद सहित काफी संख्या में टायो संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें