13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिना आधार के नहीं बनेगा जन्म प्रमाण पत्र

मुख्य सचिव ने उपायुक्तों व निकायों को दिया निर्देश उत्तम महतो रांची : उपायुक्तों और नगर निकायों को लिखे पत्र में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने निर्देश दिया है कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, उनके जन्म प्रमाण पत्र नगर निकाय व ब्लॉक में न बनाया जायें. मुख्य सचिव के आदेश के […]

मुख्य सचिव ने उपायुक्तों व निकायों को दिया निर्देश
उत्तम महतो
रांची : उपायुक्तों और नगर निकायों को लिखे पत्र में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने निर्देश दिया है कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, उनके जन्म प्रमाण पत्र नगर निकाय व ब्लॉक में न बनाया जायें. मुख्य सचिव के आदेश के बाद जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम करनेवाले काॅमन सर्विस सेंटर के बाहर में नोटिस बोर्ड पर यह लिख दिया गया है कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब आधार कार्ड साथ लायें.
पत्र में मुख्य सचिव ने लिखा है कि राज्य में 0-5 साल के बच्चों की संख्या 38 लाख 56 हजार है. वहीं, इसके अनुपात में केवल 24 लाख बच्चों के द्वारा ही आधार कार्ड बनाया गया है. इसके अलावा 5-18 साल के बच्चों की संख्या एक करोड़ सात लाख है, इसकी तुलना में केवल 93 हजार बच्चों के द्वारा आधार कार्ड बनाया गया है. इस प्रकार से जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या व उस अनुपात में आधार कार्ड बनाने की संख्या में भारी अंतर है. इसे मिशन मोड में चला कर ही पूरा कर किया जा सकता है.
पूर्व में यह थी प्रक्रिया
इससे पूर्व राज्य में बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल के पेपर के साथ आवेदन करने पर बनता था. आवेदन करने में एक माह का विलंब होने पर माता पिता शपथ पत्र के माध्यम से वार्ड पार्षद या मुखिया से अग्रसारित करा कर आवेदन को जमा करते थे.
एडमिशन में परेशानी
राज्य के हर जिलों में इस समय स्कूलाें में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. शहर के अधिकतर स्कूलों में बच्चाें के नामांकन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्यता रखीजाती है. ऐसे में अगर अभिभावकों को आधार कार्ड बना कर जन्म प्रमाण पत्र बनाना पड़े तो इसमेंलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें