13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आटा हुआ महंगा, लोकल 25 व चक्की आटा “30 किलो

दो माह में आटा में प्रति किलो पांच रुपये का इजाफा धनबाद : नोटबंदी के बावजूद महंगाई बढ़ती जा रही है. दाल व तेल के बाद अब आटा का भाव तेज हो गया है. दो माह के दौरान खुदरा बाजार में आटा की कीमत में पांच रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है. आटा […]

दो माह में आटा में प्रति किलो पांच रुपये का इजाफा

धनबाद : नोटबंदी के बावजूद महंगाई बढ़ती जा रही है. दाल व तेल के बाद अब आटा का भाव तेज हो गया है. दो माह के दौरान खुदरा बाजार में आटा की कीमत में पांच रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है. आटा की बढ़ी कीमतों का असर गरीब व मध्यमवर्गीय पर देखा जा रहा है. नोटबंदी के पहले अक्तूबर में खुदरा में आटा 20 रुपये किलो था, अब 25 रुपये किलो है. जबकि चक्की आटा 28 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. दो माह पहले दाल में जबरदस्त उछाल थी. अब दाल की कीमतें गिरीं, तो आटा की तेज हो गयी है. तेल में तेजी बरकरार है. पुराना बाजार के दुकानदार रीतलाल साव बताते हैं कि आटा में तेजी से परेशानी है. थोक में भाव काफी चढ़ गये हैं.
थोक में 24 रुपये किलो आटा, तेल 103 :
थोक बाजार में आटा के 25 किलो के पैकेट के छह सौ रुपये लिये जा रहे हैं. इस तरह प्रति क्विंटल 24 सौ रुपये भाव आ रहे हैं. वहीं चक्की आटा 28 से तीस व ब्रांडेड आटा 32 रुपये किलो तक पहुंच गया है. थोक में सरसो तेल 100 से 103 रुपये पहुंच गया है. बाजार में यह तेल 106 से 108 में बिक रहे हैं. चना व चनादाल में भी उछाल जारी है.
मांग के अनुरूप मिलों में नहीं आ रहे गेहूं : जानकारों ने बताया कि गेहूं की आपूर्ति मांग के अनुरूप नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. मिलों में पर्याप्त गेहूं नहीं आ रहे हैं. धनबाद में लोकल स्तर के एक दर्जन मिल हैं. इन मिलों की भी स्थिति खराब है. अधिकांश गेहूं यूपी से आते हैं.
खुदरा में जिंसों की कीमत
जिंस अक्तूबर में अभी
आटा 20 25
चावल (उसना) 26 27
तेल 104 108
अरहर 180 100
मसूर 90 80
उरद 180 140
बेसन 90 150
चना 80 130
चना दाल 80 140
मैदा 22 25
नोट : कीमतें पुराना बाजार, हीरापुर, स्टील गेट, बरटांड़ आदि जगहों से ली गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें