आदिवासी के हितमें सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव
युवा मोरचा के कार्यकर्ता कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचायें
जामताड़ा : स्थानीय एक होटल में भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर संताल परगना का दौरा किया जा रहा है. संताल में युवा मोरख का मजबूत करने को लेकर रणनीति बनायी जा रही है. इसमें अधिक से अधिक युवा को पार्टी में शामिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा जो दायित्व प्रदेश अध्यक्ष ने दिया गया है उसे निभा रहा हूं. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव कर भाजपा सरकार ने आदिवासी के हित में अच्छे कार्य किये हैं.
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि युवा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा युवा मोरचा को सशक्त किया जायेगा. युवा मोरचा कैशलेस को लेकर गांव-गांव तक जनता को जागरूक कर रहा है. बैठक का संचालन अनुप पांडेय ने किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम, सनतन मिश्रा, सोमनाथ मिश्रा, महावीर सरावगी, कमलेश मंडल, श्यामसुंदर मंडल, बालमुकुंद रविदास, रवि तिवारी, बलराम चौबे आदि थे.
कानगोई में किया स्वागत
प्रदेश युवा मोरचा के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह का स्वागत जिला युवा उपाध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में मिहिजाम के कानगोई में दर्जनों कार्यकर्ता ने किया. साथ ही मोटरसाइकिल रैली के साथ जामताड़ा पहुंचे.