17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने डीएसपी को बताया अच्छा काम करनेवाला अधिकारी

विधायक को विकास से मतलब नहीं : रणविजय महुदा : प्रदेश कांग्रेस के सचिव व बिजखामसं के महामंत्री रणविजय सिंह ने रविवार को कमलिया शिव मंदिर नगदा का दौरा किया. वह ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याएं सुनीं. मंदिर की समस्याओं के समाधान व जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया. कहा कि विधायक ढुलू महतो को क्षेत्र के […]

विधायक को विकास से मतलब नहीं : रणविजय

महुदा : प्रदेश कांग्रेस के सचिव व बिजखामसं के महामंत्री रणविजय सिंह ने रविवार को कमलिया शिव मंदिर नगदा का दौरा किया. वह ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याएं सुनीं. मंदिर की समस्याओं के समाधान व जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया. कहा कि विधायक ढुलू महतो को क्षेत्र के विकास से कोई मतलब नहीं है. उनका एकमात्र लक्ष्य आउटसोर्सिंग कंपनी में लूट-खसोट करना है. इनके कार्यकाल में चारों तरफ लूट मची हुई है. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर ब्रजेश चौबे, नजीर अहमद, माधव हजारी, शंकर महतो, कार्तिक महतो, मथुर राय, जयतोष पाठक, सलमान अंसारी, छुटू तिवारी, तारकेश्वर, संजय सिंह आदि मौजूद थे
.
कतरास : डीएसपी मनीष कुमार के तबादले पर गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय जिस प्रकार मुखर हुए हैं, इस बात के संकेत हैं कि अंदरखाने भाजपा में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. मुद्दे पर पार्टी नेताओं का अलग-अलग स्टैंड है. विरोध के स्वर फूटने से भाजपा व राज्य सरकार की भी किरकिरी हुई है. सांसद श्री पांडेय तबादले का खुल कर विरोध कर रहे हैं. वह सार्वजनिक मंचों से कई बार अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं. सवालों के तीर दागे हैं. उनके आलोचना के तरीके पर पार्टी नेता भी अंदर-ही-अंदर खुश हैं, लेकिन कतरास-बाघमारा का शायद ही कोई बड़ा चेहरा होगा, जिसने सरकार के फैसले का विरोध किया हो. सांसद अब तक दो बार यह बयान दे चुके हैं कि मनीष कुमार अच्छा काम कर रहे थे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि बगैर किसी गंभीर आरोप के किसी को समय से पहले स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें