डेढ़ किलो नेपाली गांजा व 400 अदद फेयर एंड लवली क्रीम जब्त
Advertisement
बेगूसराय की महिला तस्कर नेपाली गांजे व क्रीम के साथ पकड़ायी
डेढ़ किलो नेपाली गांजा व 400 अदद फेयर एंड लवली क्रीम जब्त सिकटा में किराये के मकान में रह महिला करती थी तस्करी सिकटा : गोपालपुर पुलिस ने सिकटा से बेतिया जा रही एक यात्री बस से तलाशी के क्रम बेगूसराय की महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से डेढ़ किलो […]
सिकटा में किराये के मकान में रह महिला करती थी तस्करी
सिकटा : गोपालपुर पुलिस ने सिकटा से बेतिया जा रही एक यात्री बस से तलाशी के क्रम बेगूसराय की महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उसके पास से डेढ़ किलो नेपाली गांजा तथा चार सौ अदद फेयर एंड लवली क्रीम बरामद किया गया है. पुलिस ने जांच की कार्रवाई बेतिया-सिकटा पथ में घोघा चौक के समीप की. शनिवार की शाम शिवगंगा बस सिकटा से बेतिया जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए महिला को न्यायिक हिरासत भेज दिया है.
थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शिवगंगा बस से एक महिला तस्कर गांजा और कॉस्मेटिक सामग्री लेकर बस से निकल रही है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घोघा चौक के समीप बस को रोककर उसकी तलाशी ली. जिसमें महिला को पकड़ लिया गया.
महिला तस्कर की पहचान सूबे के बेगुसराय निवासी योगेंद्र साह की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई. उसके पास से बरामद फेयर एंड लवली क्रीम के दो सौ पाउच और दो सौ डिब्बे समेत डेढ़ किलो गांजा मिले. पता चला कि उक्त महिला सिकटा में एक किराये के मकान में रहकर अपना धंधा चलाती थी. उसके खिलाफ 116/16 दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement