कठुआ / जम्मू कश्मीर : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पाकिस्तान पर भारत को धार्मिक आधार पर बांटने के लिए ‘‘षड्यंत्र’ रचने का आरोप लगाया लेकिन साथ ही कहा कि वह सफल नहीं होगा. सिंह ने कठुआ जिले में शहीद दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान भारत को धार्मिक आधार पर बांटने का षड्यंत्र रच रहा है लेकिन वह सफल नहीं होगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके 10 टुकडे हो जाएंगे. पाक समझता है कि वो हमें मजहब के आधार पर बांट देगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है.
हमें 1947 में धार्मिक आधार पर बांटा गया था. हम उसे भूल नहीं पाये हैं….सभी भारतीय भाई हैं, चाहे वे हिंदू मां की कोख से पैदा हुए हों या मुस्लिम मां की कोख से.’ उन्होंने कहा कि भारत के अलावा विश्व में कहीं भी इस्लाम के 72 फिरके शांतिपूर्ण तरीके से साथ नहीं रहते.
उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री के तौर पर वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि भारत सभी को साथ लेकर और विकास के मार्ग पर आगे बढने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने पाकिस्तान को उसकी धरती से आतंकवाद की बुराई के खात्मे के लिए भारत के सहयोग की पेशकश की. मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान यदि आतंकवाद के खात्मे को लेकर गंभीर है, लेकिन वह यह करने में असमर्थ है तो हम वहां से आतंकवाद का खात्मा के वास्ते मदद को तैयार हैं.’