Advertisement
क्विज को लेकर उत्साहित दिखे विद्यार्थी
रांची : प्रभात खबर क्विज प्रतियोगिता-सवालों का महायुद्ध के पहले राउंड की लिखित शनिवार को ब्रिजफोर्ड स्कूल में हुई़ यहां दो वर्गों में विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह देखने को मिला़ इसके अतिरिक्त सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में भी परीक्षा का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता पूरे […]
रांची : प्रभात खबर क्विज प्रतियोगिता-सवालों का महायुद्ध के पहले राउंड की लिखित शनिवार को ब्रिजफोर्ड स्कूल में हुई़ यहां दो वर्गों में विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह देखने को मिला़ इसके अतिरिक्त सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में भी परीक्षा का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता पूरे राज्य के सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में आयोजित की जा रही है़
चार चरण की है प्रतियोगिता : प्रभात खबर की क्विज प्रतियोगिता सवालों का महायुद्ध चार चरणों में आयोजित होगी़ अभी पहले राउंड के तहत एलिमिनेशन राउंड चल रहा है़ इस राउंड से स्कूल चैंपियनशिप के लिए प्रतियोगियों का चयन किया जायेगा़ स्कूल राउंड के बाद सिटी राउंड और फिर सेमीफाइनल और फाइनल राउंड का आयोजन किया जायेगा़ इसमें प्रतियोगियों को जूनियर व सीनियर वर्ग में चयनित किया जा रहा है़ दोनों वर्गों से दो-दो प्रतिभागियों का चयन होगा़ जूनियर वर्ग में कक्षा 8वीं से 10वीं के विद्यार्थी हैं, जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी शामिल हैं.
सोमवार को यहां होगी परीक्षा: प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा सोमवार को टॉरियन वर्ल्ड स्कूल, सेक्रेट हर्ट स्कूल, टेंडर हर्ट स्कूल, लाला लाजपत राय स्कूल व आदर्श विद्या मंदिर में होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement