7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लाख युवा बेरोजगार होने की कगार पर

मुजफ्फरपुर : नोटबंदी से 50 लाख से अधिक युवा बेरोजगार होने की कगार पर हैं. सबसे ज्यादा ब्लैक मनी राजनेता व धर्मगुरुओं के पास हैं. करोड़ों रुपये के नये नोट बड़े-बड़े लोगों के पास पहुंच रहे हैं. जिनके पास ब्लैक मनी है. उनका अकाउंट स्विस बैंकों में हैं. मंत्री के बेटे और बेटियों की शादी […]

मुजफ्फरपुर : नोटबंदी से 50 लाख से अधिक युवा बेरोजगार होने की कगार पर हैं. सबसे ज्यादा ब्लैक मनी राजनेता व धर्मगुरुओं के पास हैं. करोड़ों रुपये के नये नोट बड़े-बड़े लोगों के पास पहुंच रहे हैं. जिनके पास ब्लैक मनी है. उनका अकाउंट स्विस बैंकों में हैं. मंत्री के बेटे और बेटियों की शादी में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. उनके पास पैसे कहां से आयें. इसका हिसाब कोई देना वाला नहीं है.
उक्त बातें पाॅलीटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने बिहार से साढ़े तीन लाख मजदूरों की रोजी-रोटी छीन ली है. किसानों की पूजी बरबाद हो रही है. लेकिन इस पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. कहा कि आप युवा हैं और आनेवाले वक्त में एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करना है. हॉस्टल के मुद्दे पर छात्रों से कहा कि इस मामले में डीएम की गैर माैजूदगी में डीडीसी से बात हुई है. जल्द ही हॉस्टल का मामला सुलझ जायेगा. इस मौके पर महासचिव संजय चौधरी सहित पॉलीटेक्निक के कई छात्र मौजूद रहे.
डाकघरों से चंद मिनटों में होगी पैसे की निकासी
नोटबंदी के बाद डाकघरों से पैसे की निकासी करना ग्राहकों के लिए परेशानी का सबक बन गया है. घंटों लाइन में लगने के बाद ग्राहकों को डाकघर से पैसे की निकासी हो पा रही है. लेकिन अब डाकघर अपने ग्राहकों की परेशानी कम करने जा रहा है. डाकघर में अब ग्राहकों को चंद मिनटों में पैसे का भुगतान कर देगा. इसके लिए सभी डाकघरों को हैंड हेल्ड डिवाइस दिया जायेगा. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है.
इस डिवाइस से पैसे जमा या निकासी करना आसान हो जायेगा. इससे डाकघरों में लाइन लगने का झंझट खत्म हो जायेगा और बैंक से भी कम समय में पैसे का भुगतान होगा. जिले के प्रधान डाकघर, उपडाकघर और शाखा डाकघर में यह सुविधा दी जायेगी. जिले में प्रधान डाकघर एक, उपडाकघर 56 और शाखा डाकघर 367 डाकघरों में हैंड हेल्ड डिवाइस दिया जायेगा. जनवरी 2017 तक डिवाइस लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
ग्रामीण क्षेत्र में डाकिया पैसे जमा या निकासी के लिए पांच मिनट का समय लेगा. पैसे जमा करने के बाद मोबाइल पर एसएमएस आयेगा. एसएमएस आने के तुरंत बाद धारकों को हाथ में पैसा मिल जायेगा. अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो धारक मोबाइल पर आया हुआ एसएमएस में आया कोड डाल कर पैसे निकासी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें