Advertisement
शिक्षक के खिलाफ शिष्या को भगाने की प्राथमिकी
एक साल पहले कोर्ट में कर ली शादी फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के डीएवी वाल्मी के एक शिक्षक ने मौर्य विहार निवासी शिष्या को प्यार का ऐसा पाठ पढ़ाया कि दोनों साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे. दोनों गुपचुप कोर्ट में शादी रचा ली. इसकी जानकारी होते ही दोनों के घरों के लोग सन्न रह […]
एक साल पहले कोर्ट में कर ली शादी
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के डीएवी वाल्मी के एक शिक्षक ने मौर्य विहार निवासी शिष्या को प्यार का ऐसा पाठ पढ़ाया कि दोनों साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे. दोनों गुपचुप कोर्ट में शादी रचा ली. इसकी जानकारी होते ही दोनों के घरों के लोग सन्न रह गयेे. लड़की के पिता ने शिक्षक सुभाष चंद्र के खिलाफ पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दीे.
इसकी जानकारी होते ही लड़की अपने ससुर एन कॉलेज, पटना के सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र यादव के साथ शनिवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाने पहुंच कर कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शिक्षक सुभाष चंद्र के साथ शादी कर ली हैे. लड़की के पिता सुशील कुमार भी पुनपुन हाइस्कूल में शिक्षक हैं.
अनुग्रह नारायण कॉलेज पटना के सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें और उनकी बहू को जब पता चला कि सुभाष चंद्र के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हो गया है. इसके बाद वे अपनी बहू को लेकर वह फुलवारीशरीफ थाने पहुंच गये. थाने में लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति सुभाष चंद्र के साथ ही रहना चाहती है और उसके पति के खिलाफ उसके पिता ने जो अपहरण का मामला दर्ज कराया है वह झूठा है.
इस मामले में थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर ने कहा कि डीएवी वाल्मी के शिक्षक सुभाष चंद्र ने अपने ही स्कूल में पढ़नेवाली एक शिष्या के साथ एक साल पूर्व कोर्ट में शादी रचा ली थी . शादी कर लेने की जानकारी होते ही लड़की के पिता ने अपनी पुत्री को घर में निगरानी में रखना शुरू किया. हालांकि लड़की का कहना है कि उसके पिता उसे घर में नजरबंद करके रखे हुए थे एक दिन मौका पाकर वह घर से भाग कर अपने ससुराल पुनाइचक चली गयी. इसकी जानकारी होते ही उसके पिता सुशील कुमार ने शिक्षक सुभाष चंद्र के खिलाफ अपनी पुत्री के अपहरण का मामला फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज करा दिया. अब लड़की ने खुद आकर थाने में अपने बालिग होने की बात कहते हुए पति के साथ रहने की जानकारी दी है . पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल लड़की अपने ससुराल चली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement