22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvsENG : मुरली विजय की शानदार बल्लेबाजी, शतक जड़ा IND 220/2

मुंबई : सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की संकटमोचक जोड़ी ने फिर से अपने आपसी तालमेल का शानदार नजारा पेश करके चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां भारत को इंग्लैंड के मजबूत स्कोर के सामने शुरुआती झटके से उबारा. भारत ने इंग्लैंड के 400 रन के स्कोर के जवाब […]

मुंबई : सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की संकटमोचक जोड़ी ने फिर से अपने आपसी तालमेल का शानदार नजारा पेश करके चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां भारत को इंग्लैंड के मजबूत स्कोर के सामने शुरुआती झटके से उबारा. भारत ने इंग्लैंड के 400 रन के स्कोर के जवाब में लोकेश राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद विजय (नाबाद 70) और पुजारा (नाबाद 47) की चिर परिचित जोड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने पांव जमा दिये. इन दोनों ने अब तक दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़ लिये हैं, जिससे भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 146 रन बनाये हैं और वह इंग्लैंड से 254 रन पीछे हैं.

इससे पहले कीटन जेनिंग्स (112) के गुरुवार को अपने डेब्यू मैच में शतक के बाद आज जोस बटलर (76) और जैक बॉल (31) ने नौवें विकेट के लिए 54 रन जोड़ कर भारतीय गेंदबाजों को निराश किया. इंग्लैंड ने सुबह पांच विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया और आज 112 रन जोड़ कर 400 रन के जादुई आंकड़े को छुआ. रविचंद्रन अश्विन फिर से भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस ऑफ स्पिनर ने 112 रन देकर छह विकेट लिये.

उन्होंने 43वें मैच में 23वीं बार पांच या अधिक विकेट लिये. बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 109 रन देकर चार विकेट हासिल किये. राहुल (24) और विजय ने इंग्लैंड के तेज आक्रमण के सामने विश्वसनीय शुरुआत की. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट पिच गेंदों ने उनकी परीक्षा ली, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इंग्लैंड को पहली सफलता स्पिनर मोईन अली ने दिलायी. राहुल उनकी गेंद पर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन वह चूक गये और बोल्ड हो गये.

पिच से टर्न मिल रहा था और इंग्लैंड ने सात ओवर के बाद ही दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगा दिया था. विजय भी जब 45 रन पर थे, तब विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ ने उन्हें स्टंप आउट करने का आसान मौका गंवाया. इस सलामी बल्लेबाज ने इसका फायदा उठा कर मोईन की गेंद पर थर्ड मैन में चौका जड़ कर अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी तरफ पुजारा ने शुरू में सजग शुरुआत की, लेकिन बाद में कुछ करारे शॉट जमाये.

एलिस्टेयर कुक ने जब अपने मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया, तो पुजारा ने उनकी पहली दो गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा, जबकि विजय ने मोईन की गेंद को लांग ऑन पर भेज कर अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया. पुजारा ने अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किये. ऐसा करनेवाले वह 12वें भारतीय बल्लेबाज हैं.

विजय ने अब तक 169 गेंदों का सामना करके छह चौके और दो छक्के लगाये, जबकि पुजारा की 102 गेंद की पारी में छह चौके शामिल हैं. भारत को इन दोनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें हैं और यदि शनिवार को ये दोनों लंबी पारियां खेलने में सफल रहते हैं, तो भारत मैच पर पकड़ मजबूत कर लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें