Advertisement
टीपीसी ने चार व जेपीसी ने दो को मार गिराने का किया दावा
वारदात. नवाडीह घीगोडवा टोंगरी जंगल में मुठभेड़, फायरिंग केरेडारी/चतरा : केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडाबेर के नवाडीह घीगोडवा टोंगरी जंगल में उग्रवादी संगठन टीपीसी व जेपीसी के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार टीपीसी व जेपीसी के मुठभेड में करीब 600 राउंड फायरिंग हुई. इधर, टीपीसी का दावा है कि उसने मुठभेड़ में जेपीसी के […]
वारदात. नवाडीह घीगोडवा टोंगरी जंगल में मुठभेड़, फायरिंग
केरेडारी/चतरा : केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडाबेर के नवाडीह घीगोडवा टोंगरी जंगल में उग्रवादी संगठन टीपीसी व जेपीसी के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार टीपीसी व जेपीसी के मुठभेड में करीब 600 राउंड फायरिंग हुई.
इधर, टीपीसी का दावा है कि उसने मुठभेड़ में जेपीसी के चार सदस्यों को मार गिराया है. वहीं जेपीसी ने टीपीसी के दो लोगों के मारे जाने का दावा किया है. सूत्रों के अनुसार जेपीसी के नाग, पुरुषोत्तम व दशरथ टीम के 63 सदस्य तीन दिन पहले से ही नावाडीह में टिके हुए थे. इसी दौरान शुक्रवार को टीपीसी के कबीर व भीम ग्रुप के करीब 30 सदस्य वहां पहुंचे, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी.
दिन के 11 बजे शुरू हुई मुठभेड़: बताया जाता है कि फायरिंग शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे शुरू हुई, जो 12.30 तक होती रही. घटना की सूचना मिलते ही अभियान एसएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में बडकागांव इंसपेक्टर अखिलेश सिंह, केरेडारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार व नगड़ी एसएसबी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान में कारतूस के 35 खोखे व दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये. हलांकि पुलिस को घटनास्थल से किसी का शव नहीं मिला और न ही खून का निशान मिला. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement