9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला शहर में रात्रि गश्ती की

तीन घंटे तक शहर की गलियों का भ्रमण किया. चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद जागा सिस्टम दुर्जय पासवान गुमला : गुमला शहर की जनता की सुरक्षा के लिए विधायक व पुलिस अधीक्षक आगे आये. विधायक शिवशंकर उरांव व एसपी चंदन कुमार झा रात्रि में शहर में गश्त लगा रहे हैं. गुरुवार की रात तीन […]

तीन घंटे तक शहर की गलियों का भ्रमण किया.
चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद जागा सिस्टम
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला शहर की जनता की सुरक्षा के लिए विधायक व पुलिस अधीक्षक आगे आये. विधायक शिवशंकर उरांव व एसपी चंदन कुमार झा रात्रि में शहर में गश्त लगा रहे हैं. गुरुवार की रात तीन घंटे तक विधायक व पुलिस प्रशासन शहर में घूमा. उस समय जनता गहरी नींद में सो रही थी. इस दौरान शहर के मुहल्ले, बस पड़ाव व मुख्य मार्गों में बिजली की व्यवस्था को भी देखा. रात 10 बजे सदर थाना से गश्ती शुरू हुई. सबसे पहले बस पड़ाव पहुंचे. वहां अंधेरा था, बिजली नहीं थी. बस पड़ाव की व्यवस्था देख विधायक भड़क उठे.
बिजली नहीं देख कर एसपी नाखुश दिखे. विधायक ने कहा कि अगर रात को कोई यात्री यहां रूके, तो इस अंधेरे में उसका क्या हाल होगा. नगर परिषद जब टैक्स लेती है, तो फिर सुविधा क्यों नहीं दे रही है. बस पड़ाव के बाद विधायक व एसपी करमटोली, शास्त्री नगर, राम नगर, लिप्टस बगीचा, पंचमुखी मंदिर मार्ग, डीएसपी रोड, पालकोट रोड, आजाद बस्ती व पटेल चौक होते हुए पुन: पालकोट रोड पहुंचे. रात्रि गश्ती एक बजे समाप्त की गयी. विधायक व एसपी के साथ रात्रि गश्ती में डीएसपी कपिंद्र उरांव, गुमला चेंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष अमित पोद्दार, दामोदर कसेरा, चेंबर सचिव हिमांशु केसरी, थाना प्रभारी अशोक कुमार, पुअनि बबलू बेसरा सहित कई लोग थे. ज्ञात हो कि गुमला शहर में चोरी की बढ़ती घटना से लोग परेशान हैं.
सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है : विधायक : विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि गुमला की सुरक्षा की जिम्मेवारी सभी की है. हमने अपनी जनता की सुरक्षा व शांति की ओर कदम बढ़ा दिया है. बस जरूरत है इस पुनित कार्य में सभी के सहयोग का. गुमला बस पड़ाव सहित अन्य कॉलोनियों की विद्युत व्यवस्था व सुरक्षा मानक मजबूत किये जायेंगे.
जनता पूरी तरह सुरक्षित है : एसपी : पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि पब्लिक की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है. पब्लिक की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी नहीं बख्से जायेंगे. जनता सहयोग करे, गुमला को सुरक्षित व भयमुक्त बनाऊंगा. शहर के पुलिस बीट व अन्य सुरक्षा मानकों को एक जनवरी तक सुदृढ़ कर दिया जायेगा.
सड़क पर लड़ते मिले, विधायक ने पकड़ा : शहर में रात्रि भ्रमण के दौरान विधायक व एसपी ने पालकोट रोड में एक ट्रक चालक व बोलेरो चालक को बहस करते देखा.
बोलेरो चालक का कहना था कि ट्रक वाला धक्का मार कर भाग रहा है, जिसे हमने पकड़ा है. दोनों पक्षों की बात सुन कर विधायक व एसपी ने दोनों वाहनों को गुमला थाना भेजने का निर्देश दिया. इधर, चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष अमित महेश्वरी व सचिव हिमांशु केसरी ने कहा कि विधायक व एसपी ने शहर की सुरक्षा के लिए जो पहल किया है, वह स्वागत योग्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें