Advertisement
स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
मधुपुर : शहर के बावन बीघा स्थित भारत स्काउट एण्ड गाइड स्टेट ट्रेनिंग पार्क में चार दिवसीय द्वितीय राष्ट्रपति पुरस्कार नेशनल प्रशिक्षण टेस्टींग कैंप में शुक्रवार को शिविर में बच्चों द्वारा हस्तशिल्प, झारक्राफ्ट, सिलाई आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावे प्रतिभागियों द्वारा कई प्रदर्श के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाया. प्रवेश जांच […]
मधुपुर : शहर के बावन बीघा स्थित भारत स्काउट एण्ड गाइड स्टेट ट्रेनिंग पार्क में चार दिवसीय द्वितीय राष्ट्रपति पुरस्कार नेशनल प्रशिक्षण टेस्टींग कैंप में शुक्रवार को शिविर में बच्चों द्वारा हस्तशिल्प, झारक्राफ्ट, सिलाई आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावे प्रतिभागियों द्वारा कई प्रदर्श के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाया.
प्रवेश जांच के तहत स्काउटिंग आंदोलन के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड चिन्ह, सलामी, बायां हाथ मिलाना, प्रार्थना, राष्ट्रगान, झंडा गीत, विश्व स्काउट ध्वज, भारत स्काउट एण्ड गाइड ध्वज, राष्ट्र ध्वज, पाइनियरिंग, प्राथमिक चिकित्सा, एंबुलेंस, मैन बैज का मौखिक एवं प्रायोगिक रूप से जांच किया गया.
प्रतिभागी स्काउट से पाइनियरिंग में विभिन्न प्रकार के पाइनियरिंग प्रोजेक्ट, प्राथमिक चिकित्सका के स्काउटों से सेंट जॉन सिलिंग, हसली की टुट, काम चलाउ स्ट्रेचर बनाने तथा आपदा के समय राहत कार्यो से निपटने के लिए किये जाने वाले सहायता कार्यो का जांच किया गया.
मौके पर स्काउट के क्षेत्रिय संगठन आयुक्त बबलु गौस्वामी ने बताया कि सफल प्रतिभगियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा. कहा कि शिविर में प्रतिभागियों ने बेहतर कार्य किया है.
लेकिन परिणाम के बाद ही उन्हें पुरस्कार के लिए भेजा जायेगा. शिविर में ईसी रेल समस्तीपुर, सोनपुर, मुगलसराय, ईस्टर्न रेल के हावडा, चितरंजन, आसनसोल, झारखंड से रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, बोकारो व धनबाद के स्काउट गाइड शामिल है. मौके पर एलटी झारखंड विनय मोहन चौधरी, डा. आशुतोष कुमार राय, जयंतो अड्डा, पश्चिम बंगाल पूर्व रेलवे के पीके सेन, बिहार के बैद्यनाथ प्रसाद, क्षेत्रिय संगठन आयुक्त रूबी पर्वत, अपर्णा घोष, नीला ग्रेसिका, ब्रह्मजीत कौर, जितेंद्र पासवान, रामबचन राउत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement